भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा

  • एशिया कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के मुकाबले में सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने इससे पहले ग्रूप ए के अपने पहले मैच में यूएई को शिकस्त दी थी। भारत को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही अपने विकेट गंवा बैठे।
गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक ने 31 रन बनाए। इसके बाद मोर्चा कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए। फिर शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने मिलकर भारत के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की। सूर्यकुमार ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली और 37 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद 47 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार का 14 सितंबर को जन्मदिन था और दुबई स्टेडियम में दर्शक लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। मैच के बाद कप्तान ने कहा किमैं हमेशा से ही स्पिनरों का फैन रहा हूं क्योंकि वे मध्य ओवर में खेल को नियंत्रित करते हैं। भारत के लिए कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली और हार्दिक पांड्या तथा वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिले। एक समय पाकिस्तान ने छह रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। और 64 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे। इसके बावजूद पाक 127 रन बनाने में कामयाब रही।

भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच

मैच की बात करें तो भारत ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को पटखनी दी। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

Related Articles

Back to top button