संवैधानिक संस्थाओं को खोखला कर रही भाजपा: सचिन पायलट

  • बोले- तीन साल और झेलनी पड़ेगी भजन लाल सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
टोंक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, छत्तीसगढ़ प्रभारी और टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक दौरे के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार को न संविधान की परवाह है और न ही जनता के हितों की चिंता। सरकार मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों में लोगों को उलझा रही है, जबकि असल में संवैधानिक संस्थाओं को खोखला किया जा रहा है। पायलट ने जिला कांग्रेस कमेटी में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद वह सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय से सवाई माधोपुर चौराहे तक पैदल रैली में शामिल हुए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं की साख पर प्रश्नचिह्न लगा रही है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब बदलाव चाहती है और तीन साल बाद कांग्रेस बंपर बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी। रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाते हुए लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत पेश किए हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

Related Articles

Back to top button