ग्रूप ए से भारत एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा

- दूसरे स्थान के लिए पाकिस्तान-यूएई में होगी टक्कर
- ओमान यूएई से 42 रन से हारने के साथ ही टूर्नामेंट से हुआ बाहर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूएई ने ग्रूप ए के मैच में ओमान को हराया जिससे भारत आधिकारिक रूप से अगले दौर में पहुंच गया। ग्रूप ए से भारत पहला देश है जो अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर गया है। दूसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच टक्कर होगी।
भारत ने एशिया कप में अपने पहले दो मैच जीते हैं। भारत ने यूएई को नौ विकेट से हराया था, जबकि पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। भारत दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर ग्रूप ए में शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है। यूएई के भी पाकिस्तान की तरह दो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस 2.030 है और वह तीसरे स्थान पर है। वहीं, ओमान सुपर चार चरण की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं जुनैद सिद्दिकी की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराकर एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। यूएई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए, जवाब में ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई।
ओमान ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू के अर्धशतकों की मदद से यूएई की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। यूएई के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए।
श्रीलंका ने किया क्वालीफाई, हाँगकाँग का सफर समाप्त
दुबई। हाँगकाँग पर चार विकेट से जीत के साथ श्रीलंका की टीम ने सोमवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाँगकाँग ने 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसंका की तूफानी 68 रनों की पारी की बदौलत 18.5 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस शिकस्त के साथ हाँगकाँग का सफर मौजूदा टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। वहीं, श्रीलंका लगातार दो मैचों में जीत के साथ चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।



