कोर्ट के फैसले ने शरारती इरादों को दिया झटका

- वक्फ अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट केअंतरिम आदेश पर जयराम रमेश ने भाजपा को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगाकर न्याय, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक मूल्यों को मजबूत किया है। जयराम रमेश ने इसे शरारतपूर्ण इरादों को विफल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया, जो भाजपा सरकार की कथित राजनीतिक मंशाओं पर सवाल उठाता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि शीर्ष अदालत का फैसला न्याय, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक मूल्यों की जीत है।
एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव (संचार) ने कहा कि अंतरिम आदेश न केवल विरोध करने वाले दलों के लिए, बल्कि संयुक्त संसदीय समिति के उन सभी सदस्यों के लिए भी एक बड़ी जीत है, जिन्होंने इस मनमाने कानून के खिलाफ अपनी असहमति व्यक्त की थी। जयराम रमेश ने कहा कि यह आदेश महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मूल कानून में निहित शरारती इरादों को खत्म करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करता है। उन्होंने आगे बताया कि विपक्षी दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने तर्क दिया था कि इस कानून के परिणामस्वरूप एक ऐसा ढांचा तैयार होगा जहां कोई भी और हर कोई कलेक्टर के समक्ष संपत्ति की स्थिति को चुनौती दे सकेगा और ऐसे मुकदमे के दौरान संपत्ति की स्थिति अनिश्चित रहेगी।
वक्फ की जमीन को औने-पौने दाम पर देने की मंशा पर फिरा पानी : संजय सिंह
आप सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार को करारा झटका बताया है। राजधानी में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह वक्फ संशोधन बिल की धारा पर रोक लगाई है, उससे केंद्र सरकार का असली मकसद उजागर हो गया। संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए वक्फ की जमीनों को औने-पौने दाम पर देना चाहती थी। किंतु सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की भावना को बचाते हुए इस पर रोक लगा दी। संजय सिंह ने प्रदेश में एसआईआर के नाम पर चल रही गड़बडिय़ों को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि महोबा जिले में एक ही घर से 243 वोट और दूसरे घर से 185 वोट दर्ज पाए गए। किसी राजा-महाराजा का घर भी इतना बड़ा नहीं होता कि एक ही छत के नीचे सैकड़ों वोटर रह सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पंचायत चुनाव से पहले करीब एक करोड़ वोट कटवाने और फर्जी वोट जोडऩे की साजिश कर रही है।



