PM मोदी के जन्मदिन पर संजय राउत का हमला, बोले- कर्ज के पैसों से हो रहा है जश्न
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार कर्ज के पैसों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जश्न मना रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार कर्ज के पैसों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जश्न मना रही है. उन्होंने कहा कि पीएम का जन्मदिन सरकार क्यों मनाए?. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कर्ज में डूबा है और ये केक काट रहे हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत केंद्र सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने बीते दिनों नेपाल में हुए
Gen Z प्रदर्शन को लेकर कहा कि जब हम नेपाल का उदाहरण देते हैं तो सरकार को मिर्ची लगती है. हमें माओवादी-नक्सलवादी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि लेकिन नेपाल को भी शासकों ने इसी तरह लूटा और बाद में विस्फोट हुआ.
पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि वो इस तरह के विरोध प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते, लेकिन जनता का धैर्य यहां भी टूट रहा है. उन्होंने कहा कि 10 लाख करोड़ का कर्ज और फिर भी इसे (महाराष्ट्र) को प्रगतिशील राज्य कहा जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाएं सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए लाई जाती हैं, आम लोगों को उसका कोई फायदा मिलता.
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार के नेपाल को लेकर दिए गए बयान पर संजय राउत ने कहा कि क्या आप शरद पवार साहेब को माओवादी या नक्सलवादी कहेंगे?. उन्होंने कहा कि जब हम इशारा करते हैं कि पड़ोसी देश या राज्य में क्या चल रहा है, तो हमें माओवादी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हम किसी विचारधारा के नहीं, हम महाराष्ट्र धर्म मानने वाले मराठी हैं, शिवसैनिक हैं. उन्होने कहा कि शरद पवार ने जो विचार रखे, वही हमारे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसानों और मेहनतकशों की लूट हो रही है, तो सरकार के पास लूटने के लिए कुछ नहीं बचा.
संजय राउत ने पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. सरकार कर्ज के पैसों से जश्न मना रही है. इसकी क्या जरूरत है?. उन्होंने कहा कि मोदी का जन्मदिन सरकार क्यों मनाए?. यह सरकार के पैसों से यह अपराध है, आर्थिक गुनाह है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कर्ज़ में डूबा है और ये केक काट रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि शुरू में लगा था मोदी कुछ करेंगे, लेकिन बाद में वोट चोरी करके चुनाव जीते. मोदी जनता के वोट से प्रधानमंत्री नहीं बने. वो नेता नहीं, बल्कि बीजेपी आईटी सेल द्वारा फुलाया गया गुब्बारा हैं. राउत ने कहा कि पीएम ने कहा था पाकिस्तान कब्ज़ा लेंगे लेकिन क्या कब्जा किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप धमकाते हैं और पीएम मोदी चुप रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री देश का दुर्भाग्य हैं.
आपको बता दें,कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि 26 महिलाओं का सिंदूर मिट गया और मोदी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को मजबूर करते हैं. ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें गर्व क्यों होना चाहिए?. उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह एक व्यापारी खेल है और सीईओ मोदी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के कप्तान से हाथ न मिलाने से पाप नहीं धुलता. मैदान पर खेला गया, पाकिस्तानी अधिकारियों से हाथ मिलाया गया, हमने देखा. उन्होंने कहा कि यह ढोंग मोदी को शोभा देता है. उन्होंने कहा कि पैसे जाते तो जाते, लेकिन जय शाह की टीम अगर सच में देशभक्त होती तो मैच खेलने ही नहीं जाती.



