जहानाबाद में बोले तेजस्वी यादव, उखाड़ फेंकिए नकलची सरकार को
बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने जहानाबाद में कहा कि अपना हो या पराया, जो गलती करेगा उसे छोड़ेंगे नहीं. यह सरकार नकलची सरकार है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने जहानाबाद में कहा कि अपना हो या पराया, जो गलती करेगा उसे छोड़ेंगे नहीं. यह सरकार नकलची सरकार है. इस सरकार को उखाड़ फेंकिए मेरी सरकार बनाइए. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनेगी.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के दौरान जहानाबाद के गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हजारों की भीड़ को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा बेरोजगार युवाओं का अधिकार यात्रा है. आने वाले समय में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि आप लोग मिलकर हमारी सरकार बनाएंगे तो हमारी सरकार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनेगी.
तेजस्वी ने आगे कहा कि कोई भी अगर गड़बड़ी करेगा तो तेजस्वी यादव उसे छोड़ेंगे नहीं, सजा दिलाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग मेरे स्वभाव को जानते हैं. हम अनुशासन में विश्वास रखने वाले हैं. चाहे कोई भी जाती या धर्म के लोग हो या अपराधी प्रवृत्ति के लोग, उसे सजा दिलाने का काम करेंगे. वर्तमान में बिहार में नकलची सरकार है. हम जो कहते हैं, उसी की यह सरकार नकल करती है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी माय बहीन योजना के तहत 2500 रुपया महीना महिलाओं को दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 में इसी गांधी मैदान में हमने युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी तो हमारे चाचा ने कहा था कि कहां से लाएगा पैसा अपने बाप के यहां से पैसा लाकर लोगों को वेतन देगा. तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा 16 से 20 सितंबर तक कई जिलों को कवर करेगी.
नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ तेजस्वी यादव ने मंगलवार से बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की है. चार दिन तक चलने वाली यह यात्रा जहानाबाद से शुरू हुई है और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी. इस यात्रा का मकसद बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित करने, नए अवसर प्रदान करने, स्थायी नौकरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, चहुमुखी विकास और रोजगार सुनिश्चित करना है. बता इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की थी.
आपको बता दें,कि एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि लोगों की एक ही शिकायत है कि बिहार में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए लड़ रहे हैं और जनता बदलाव चाहती है. जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार देंगे. आरजेडी नेता ने बताया कि बिहार चुनाव के असली मुद्दे पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई है, लेकिन एनडीए सरकार हमेशा इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाती है.



