भारत का सऊदी-PAK डील पर बयान, कहा- भारत-सऊदी रिश्ते मजबूत, संवेदनशीलताओं का रखा जाए ध्यान
प्रवक्ता ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत संबंध हैं और उन्हें उम्मीद है कि सऊदी अरब भारत की संवेदनशीलता का ध्यान रखेगा. यह समझौता द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को प्रभावित नहीं करेगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: भारत के विदेश मंत्रालय का सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर बयान आया है. प्रवक्ता ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत संबंध हैं और उन्हें उम्मीद है कि सऊदी अरब भारत की संवेदनशीलता का ध्यान रखेगा. यह समझौता द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को प्रभावित नहीं करेगा.
सऊदी अरब और पाकिस्तान के डील को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय का नया बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सऊदी अरब के साथ भारत के रिश्ते बेहद मजबूत हैं. हमें उम्मीद है कि भारत की संवेदनशीलता का सऊदी अरब ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापक स्ट्रेटेजिक साझेदारी है, जो पिछले कुछ वर्षों में काफी गहरी हुई है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारी स्ट्रेटेजिक साझेदारी में आपसी हितों और संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखा जाएगा.
कतर या दूसरे मुल्कों का इस डील में शामिल होने के सवाल पर रणधीर जयसवाल ने कहा कि हाल ही में कतर के पीएम से हमारे प्रधानमंत्री की बातचीत हुई थी. क्षेत्र के कई देशों से भारत के घनिष्ठ संपर्क हैं. ट्रेड डील पर बातचीत के नतीजे जल्द अमेरिका के साथ ट्रेड डील और टैरिफ को लेकर बातचीत के सवाल पर रणधीर जयसवाल ने कहा कि ट्रेड टॉक को लेकर अमेरिकी डेलीगेशन आए थे. दोनों पक्ष के बीच विस्तृत चर्चा हुई. जल्द ही एक नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि सहायक यूएसटीआर ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि की एक टीम ने 16 सितंबर 2025 को वाणिज्य मंत्रालय में अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए बैठकें कीं.
अमेरिका के साथ चर्चा सकारात्मक
उन्होंने कहा कि चर्चाएं सकारात्मक और दूरदर्शी रहीं, जिनमें व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्रता से संपन्न करने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया. रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने चाबहार बंदरगाह के लिए प्रतिबंधों में छूट रद्द करने के संबंध में अमेरिकी प्रेस वक्तव्य देखा है, हम वर्तमान में भारत पर इसके प्रभावों की जांच कर रहे हैं.”
वहीं, इंडियन इंजीनियर को अमेरिकी पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने के मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कैलिफोर्निया में हुई दुखद घटना पर स्थानीय पुलिस ने वीडियो जारी किया है. हम पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं.



