गोरखपुर: पशु तस्करों से मिलीभगत के आरोप में 25 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एडीजी मुथा अशोक जैन ने 25 पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है जिसके बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: गोरखपुर जोन के एडीजी मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को कुशीनगर जिले में तैनात 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

यह कार्रवाई पशु तस्करी में पुलिस की मिलीभगत को आरोपों के आधार पर की गई है। इसमें थाना प्रभारी रैंक के अधिकारी भी शमिल हैं। इस कड़ी कार्रवाई की पृष्ठभूमि में हाल ही में हुई NEET छात्र की हत्या का मामला है, जिसमें पशु तस्करों की भूमिका सामने आई है। इस गंभीर घटनाक्रम के बाद एडीजी ने पूरे मामले की समीक्षा कर तुरंत सख्त कदम उठाया।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एडीजी मुथा अशोक जैन ने 25 पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है जिसके बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. गोरखपुर जोन के एडीजी ने कुशीनगर जिले में एक साथ 25पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पशु तस्करों से मिलीभगत में हुई इस बड़ी कार्रवाई से पूरे जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई की जद में आए पुलिस कर्मियों में 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी, सब-इंस्पेक्टर और कई सिपाही शामिल हैं.

कुछ दिन पहले गोरखपुर में एक NEET की तैयारी करने वाले छात्र को पशु तस्करों ने गोली मार दी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मामला गोरखपुर से जुड़ा था तो विपक्ष भी हमलावर हो गया था. दो दिन माहौल खूब गरमाया इसके बाद पुलिस के आलाअधिकारियों ने कमान संभाली. एक अभियुक्त कुशीनगर पुलिस की गोली का शिकार हुआ और पैर में गोली लगने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया.

सूत्रों के अनुसार कुशीनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पशु तस्करी की गतिविधियां लगातार सक्रिय थीं. खुफिया रिपोर्ट्स और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर यह अंदेशा जताया गया कि कुछ पुलिसकर्मी इन तस्करों से साठगांठ में थे. उनके खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरत रहे थे. इन इनपुट्स के आधार पर गोरखपुर के एडीजी ने सीधे हस्तक्षेप करते हुए सख्त कदम उठाया और संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया.

इन पुलिसकर्मियों पर हुआ एक्शन
कसया थाना – थाना प्रभारी अमित शर्मा, 2 सब-इंस्पेक्टर (SI), 1 सिपाही पटहेरवा थाना – 1 सब इंस्पेक्टर, 3 कांस्टेबल कुल खड्डा थाना – 1 सिपाही AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) 1 सिपाही पर कार्रवाई चौराखास थाना – 2 सिपाही हाटा कोतवाली – वरिष्ठ उप निरीक्षक (SSI), 5 सिपाही तरया सुजान थाना – 2 दरोगा, 2 सिपाही तमकुहीराज थाना – थाना प्रभारी,1 दरोगा, 1 सिपाही

आपको बता दें,कि इस कार्रवाई के बाद विभाग में काफी चर्चाएं हो रही हैं कि एडीजी स्तर से यह संदेश साफ कर दिया गया है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार या अपराधियों से मिलीभगत किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी. जनता में इस निर्णय से खूब सराहना हो रही है. लोगों का ये मानना है कि गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वो कोई पुलिस वाला ही क्यों ना हो.

Related Articles

Back to top button