AAP ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- दिल्ली चुनाव में हमारे वोट हटवाने की साजिश रची गई

AAP ने BJP और निर्वाचन आयोग पर दिल्ली चुनाव में समर्थकों के वोट हटाने की साजिश का आरोप लगाया. आयोग ने AAP के सभी आरोपों को खारिज करते हुए विस्तृत जवाब भेजने की बात कही.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: AAP ने BJP और निर्वाचन आयोग पर दिल्ली चुनाव में समर्थकों के वोट हटाने की साजिश का आरोप लगाया. आयोग ने AAP के सभी आरोपों को खारिज करते हुए विस्तृत जवाब भेजने की बात कही.

विपक्ष की ओर से बीजेपी पर वोट चोरी के बाद अब वोट हटवाने का भी आरोप लगाया जा रहा है. कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) भी यही आरोप लेकर सामने आई है. AAP ने 19 सितंबर को आरोप लगाया कि बीजेपी और निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में उसके समर्थकों के वोट हटाने की साजिश रची है.

पार्टी का दावा है कि उसने बार-बार शिकायत करने के बावजूद निर्वाचन आयोग से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. वहीं आयोग ने AAP के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट पहले ही भेज दी थी.

AAP के आरोप और शिकायतें
आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर कहा कि वोट हटाने के मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा लिखे गए पत्रों और RTI प्रश्नों का आयोग ने सही उत्तर नहीं दिया. भारद्वाज के मुताबिक पार्टी ने वैध मतदाताओं के नाम अवैध तरीके से हटाने और चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर वैध मतदाताओं के नाम हटाने और चुनावी प्रक्रिया में धोखाधड़ी से जुड़ी प्राथमिकी की प्रति भी मांगी. भारद्वाज ने दावा किया कि एक ‘संगठित सिंडिकेट’ ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को ‘हाईजैक’ करने की कोशिश की है.

Related Articles

Back to top button