AAP नेता दुर्गेश पाठक ने BJP पर उठाए सवाल, कहा- पार्कों में बिखरे पड़े हैं सैकड़ों इंजेक्शन
दुर्गेश पाठक ने कहा कि नारायणा गांव के पार्कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजेंद्र नगर विधानसभा के आसपास जितने भी पार्क हैं, वहां 200 से 1000 तक इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन पड़े मिल जाते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली में नशे के कारोबार को लेकर सियासत गरमाई. AAP नेता दुर्गेश पाठक ने पार्कों में ड्रग्स बिक्री का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी ने इसे राजनीतिक प्रोपेगेंडा करार दिया.
राजधानी दिल्ली में नशे के कारोबार को लेकर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नारायणा गांव के पार्कों में खुलेआम नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं और इसका आतंक बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीजेपी ने इन आरोपों को राजनीतिक प्रोपेगेंडा करार देते हुए पलटवार किया.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि नारायणा गांव के पार्कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजेंद्र नगर विधानसभा के आसपास जितने भी पार्क हैं, वहां 200 से 1000 तक इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन पड़े मिल जाते हैं. यह वही इंजेक्शन हैं जो ड्रग्स में इस्तेमाल किए जाते हैं. किसी भी दुकान से आसानी से कोड वर्ड या पहचान के जरिए ड्रग्स की बॉटल और इंजेक्शन खरीदे जा सकते हैं. पाठक ने यह भी कहा कि लोग पार्कों में ड्रग्स का इस्तेमाल कर निकल जाते हैं और इस पर कोई रोक-टोक नहीं है.
आप नेता ने यह आरोप भी लगाया कि जिस क्षेत्र की यह हालत है, वहां के विधायक खुद बीजेपी से हैं, और उनका घर उस जगह से बमुश्किल 200-300 मीटर की दूरी पर है, जबकि प्रधानमंत्री का आवास यहां से महज 7-8 किलोमीटर की दूरी पर है.



