बिहार के बीजेपी गठबंधन में खटपट: प्रशांत किशोर ने छोड़ी एक ‘चिंगारी’ और आपस में भिड़ने लगे एनडीए नेता

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी उतनी ही तेज हो रही है. विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. जन सुराज पार्टी के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने NDA गठबंधन के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए तो बिहार की सियासी हवा तूल पकड़ने लगी. आरोपों के घेरे में बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी हैं. प्रशांत चौधरी के आरोपों का असर ये हुआ है कि आरजेडी और कांग्रेस तो सवाल खड़े कर ही रही है, बीजेपी और जेडीयू के नेता भी एक-दूसरे पर सवाल उठाने लगे हैं.
प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद NDA गठबंधन के नेता आपस में ही एक दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने जायसवाल पर एक हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने एक मेडिकल कॉलेज पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. सिंह ने कहा कि जायसवाल को इसका जवाब देना चाहिए या फिर बता दें कि उनके पास कोई जवाब नहीं है और अगर उनके पास कोई जवाब है, तो उन्हें प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए.
5000 सालों के भेदभाव को कैसे दूर करेंगे… UP में जाति का प्रदर्शन बैन, भड़के अखिलेश यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह कहते हैं कि प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बार-बार कहते हैं कि सम्राट चौधरी सातवीं फेल हैं. चौधरी को अपनी मैट्रिक और ग्रेजुएशन की डिग्री दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे सरकार और पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं.
आर के सिंह ने जेडीयू नेता को भी घेरा
बीजेपी नेता आर के सिंह ने एक तरफ जहां अपनी पार्टी के नेताओं पर लगे आरोपों पर टिप्पणी की तो वहीं जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा को लेकर भी कई बातें कहीं. आर के सिंह ने कहा कि भगवान सिंह कुशवाहा ने 8-9 हत्याएं की हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो पहले आरजेडी से हमारे खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं और इस समय वह जेडीयू में हैं और पार्टी ने उन्हें एमएलसी बनाया है और इस बार भी पार्टी उन्हें टिकट देने वाली है. आर के सिंह ने कहा कि इसी तरह, हमने सुना है कि राधा चरण शाह, जो एक जाने-माने ड्रग माफिया हैं, उन्हें भी टिकट मिलने वाला है. सिंह ने कहा कि हमने संजय झा से कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी, तो वह उसका विरोध करेंगे.
अशोक चौधरी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. प्रशांत के आरोप हैं कि सम्राट चौधरी ने केवल 2 सालों में 200 करोड़ रुपये अपने हाथ में कर लिए हैं. यह संपत्ति उन्होंने अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम खरीदी है. किशोर ने कहा कि केवल पटना में ही उन्होंने 38 करोड़ की संपत्ति बना ली है. किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अशोक चौधरी ने बिहार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
दिलीप जायसवाल पर क्या लगे हैं आरोप?
प्रशांत किशोर ने हाल ही में दिलीप जायसवाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि जायसवाल राज्य अध्यक्ष के साथ-साथ भूमि और शराब माफिया भी हैं. किशोर ने कहा कि उन्होंने न जाने कितने लोगों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा किया है, इतना ही नहीं, उन्होंने किशनगंज के एक मेडिकल कॉलेज पर भी कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि NDA सरकार बिहार को माफिया मुक्त करना चाहती है, लेकिन ज्यादातर माफिया तो इन्हीं की ही पार्टी में हैं.



