AMU में नवरात्रि भोजन को लेकर विवाद, छात्रों ने फलाहार और व्रत भोजन की मांग की

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नवरात्रि में व्रत रखने वाले हिंदू छात्र-छात्राओं के लिए आलू, फल, साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूरी आदि उपलब्ध कराई जाए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों ने एक मांग उठाई है. उनका कहना है कि जिस तरह रमजान के दौरान खाने की अलग व्यवस्था की जाती है, उसी तरह नवरात्रों में भी फलाहार और शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था हो.

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नवरात्रि को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. यहां छात्रावासों में नवरात्रि पर फलाहार और शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की मांग उठाई गई है. छात्र नेता अखिल कौशल ने कुलपति से ये मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नवरात्रि में व्रत रखने वाले हिंदू छात्र-छात्राओं के लिए आलू, फल, साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूरी आदि उपलब्ध कराई जाए.

रमजान में जैसे सेहरी और इफ्तार को लेकर छात्रों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था होती है, इसी प्रकार नवरात्रि में व्रत रखने वाले हिंदू छात्र-छात्राओं के लिए व्रत के भोजन की विशेष व्यवस्था की जाए. हॉल प्रोवोस्ट शाकाहारी और मांसाहारी भोजन अलग-अलग तैयार करने के संबंध में सख्त निगरानी रखें. ध्यान रखा जाए कि बिना प्याज लहसुन के शाकाहारी भोजन मांसाहारी भोजन से अलग तैयार किया जाए. जिससे हिंदू छात्र-छात्राएं सहजता के साथ भोजन ग्रहण कर सकें.

24 घंटे में मांग पूरी करने की चेतावनी

मैस में नवरात्रि विशेष भोजन परोसने के लिए अलग काउंटर या सेवा क्षेत्र की व्यवस्था की जाए, जिससे नियमित भोजन के साथ किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या मिलावट से बचा जा सके. ज्ञापन में कहा कि छात्रावास में रह रहीं हिंदू छात्राओं को मंदिर जाने की छूट दी जाए. छात्र नेता ने 24 घंटे में मांग पूरी करने की चेतावनी दी है.

आपको बता दें,कि छात्र नेता का आरोप है कि पहले भी कई बार वेज और नॉनवेज एक साथ बनाए जाने की शिकायतें आई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि मेस में खाना बनाने वाले ज्यादातर मुस्लिम हैं, इसलिए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि नवरात्रि के दौरान हिंदू छात्रों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विशेष व्यवस्था करें. फिलहाल प्रॉक्टर कार्यालय इस पूरे मामले पर विचार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button