लेह हिंसा पर महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया, बोली- लद्दाख को लेकर BJP का रवैया बन सकता है बड़ा खतरा
गुरुवार (25 सितंबर) को उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अगर इसी तरह लद्दाख को डील करती रही तो बहुत बड़ा खतरा आने वाले वक्त में हो सकता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लद्दाख के लेह में राज्य की मांग को लेकर हुई हिंसा पर पीडीपी चीफ महहूबा मुफ्ती ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी. गुरुवार (25 सितंबर) को उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अगर इसी तरह लद्दाख को डील करती रही तो बहुत बड़ा खतरा आने वाले वक्त में हो सकता है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, “लद्दाख क्यों जल रहा है. क्योंकि केंद्र सरकार की पॉलिसी गलत है. 2019 के बाद जो शुरुआत की ये उसी का नतीजा है. लद्दाख एक बॉर्डर स्टेट है. चीन 5000 से ज्यादा स्क्वायर मीटर कब्जा जमाए हुआ है. इसी तरह बीजेपी की सरकार लद्दाख को डील करती रही तो बहुत बड़ा खतरा आने वाले वक्त में हो सकता है.”
आपको बता दें,कि पीडीपी चीफ ने कहा कि लद्दाख के लोग शांतिप्रिय हैं. लेकिन 2019 में हमारे स्पेशल स्टेटस को गैर कानूनी तरीके से खत्म किया गया तो लद्दाख के लोगों में खुशी की लहर दौड़ी कि इसी बहाने हमें यूनियन टेरिटरी मिला. लोगों ने सोचा कि हमें पहले ज्यादा हक मिलेंगे लेकिन बिल्कुल उसका उल्टा हो गया.



