अतीक अहमद का बेटा अली अहमद नैनी जेल से झांसी शिफ्ट, जेल प्रशासन ने देर रात जारी किया आदेश

प्रयागराज की सेंट्रल नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को अचानक झाँसी जेल में स्थानांतरित (शिफ्ट) कर दिया गया है। यह आदेश जेल प्रशासन को देर रात मिला, जिसके बाद मंगलवार तड़के सुबह 6 बजे भारी पुलिस बल के साथ अली को झाँसी जेल के लिए रवाना कर दिया गया।
नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम ने बताया कि शासन के निर्देश पर अली को झाँसी जेल भेजा गया है। हालांकि, जेल प्रशासन की तरफ से ट्रांसफर की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं रखी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अली अहमद की जेल के अंदर की गतिविधियों के कारण यह कदम उठाया गया है।
पिछले दिनों नैनी जेल में रहते हुए अली अहमद की हरकतों पर कई बार सवाल उठे थे। खास तौर पर, अली से मिलने आए एक अधिवक्ता द्वारा कैश दिए जाने का मामला काफी चर्चा में रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने जेल कर्मियों पर भी कार्रवाई की थी।
अली अहमद पर लगे थे ये गंभीर आरोप
अली अहमद पर प्रयागराज में 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर घर पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। 2022 में धूमनगंज थाने में साबिर हुसैन की तहरीर पर अली समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
इसके अलावा, अली अहमद प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी है। आरोप है कि उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या की साजिश जेल के अंदर से ही रची गई थी। बताया जाता है कि हत्याकांड से पहले बमबाज गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और सदाकत जैसे हत्यारोपी नैनी जेल में अली से मिलने आए थे, जिसके बाद अली को भी उमेश पाल मर्डर केस में शामिल किया गया था।

Related Articles

Back to top button