BJP-RSS पर अबू आजमी का हमला, कहा- संविधान को नहीं मानते, तिरंगे से भी परहेज किया

अबू आजमी ने कहा कि आरएसएस के लोग संविधान को नहीं मानते हैं, इन्होंने कितने साल तक तिरंगा नहीं फहराया. ये लोग एक ही रंग में पूरे देश को रंगना चाहते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अबू आजमी ने कहा कि आरएसएस के लोग संविधान को नहीं मानते हैं, इन्होंने कितने साल तक तिरंगा नहीं फहराया. ये लोग एक ही रंग में पूरे देश को रंगना चाहते हैं.

गांधी जयंती पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबू आजमी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. अबू आजमी ने कहा कि भारत की आजादी में आरएसएस के लोगों का योगदान नहीं रहा. ये सच्चाई आज के जमाने को बच्चों को पता चलनी चाहिए. अबू आजमी ने कहा, “बीजेपी जो भी काम करेगी वो मुसलमानों के खिलाफ ही करेगी. जिसने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया. एक भी मुस्लिम को मंत्री नहीं बनाया, मुसलमानों के खिलाफ जहर घोला जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “आज दुनिया कहां से कहां जा रही है. इतनी तरक्की हो रही है, लेकिन हम आज भी हिंदू-मुस्लिम में लगे हुए हैं, जिससे नफरत बढ़े. मेरा कहना है कि एआई का जमाना है. बच्चों को मॉडर्न एजुकेशन दी जानी चाहिए. नए जमाने के बच्चों को ये बताना चाहिए कि हमारा देश कैसे आजाद हुआ. देश की आजादी में किन लोगों ने कुर्बानी दी, ताकि सच्चाई उनके सामने आए और जो लोग नफरत फैला रहे हैं उनके बारे में पता चले.”

आजमी ने आगे कहा, आरएसएस के लोग संविधान को नहीं मानते हैं, इन्होंने कितने साल तक तिरंगा नहीं फहराया. ये लोग एक ही रंग में पूरे देश को रंगना चाहते हैं. आज एक एक बच्चे को संविधान पढ़ने की जरूरत है ताकि देश में अमन शांति पैदा हो सके.”

उन्होंने ये भी कहा, “हमने तो इतिहास में पढ़ा है कि जब आरएसएस के लोग जेल में बंद थे तो वह अंग्रेजों को चिट्ठी लिखा करते थे कि हमें छोड़ दो तो हम गांधी जी के स्वदेशी आंदोलन को हम मटियामैल कर देंगे. उनको अंग्रेजों से पेंशन मिलती थी. इन लोगों का भारत की आजादी में क्या योगदान है. ये जो सच है ये आज के लोगों को बताने की बहुत जरूरत है.”

Related Articles

Back to top button