भारत में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने बुमराह

- 24 पारियों में ऐसा कर की श्रीनाथ के रिकार्ड की बराबरी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन प्रभावित किया। बुमराह एशिया कप में भी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने इस लय को टेस्ट प्रारूप में भी बरकरार रखी। बुमराह ने पहली पारी में तीन विकेट लिए और इसके साथ ही उन्होंने जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बुमराह भारत में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज बन गए।
बुमराह ने इस दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने भारत में 24 टेस्ट पारियों में 50 विकेट पूरे कर लिए। इस सीरीज से पहले बुमराह के भारत में 47 विकेट थे। बुमराह से पहले श्रीनाथ ने भी इतनी ही पारियों में भारत में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। इस सूची में तीसरे स्थान पर कपिल देव हैं जिन्होंने 25 पारियों में भारत में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। वहीं, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 27-27 पारियों में ऐसा किया है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई। इसमें सीराज के बाद सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने लिय। बुमराह ने तीन खिलाडिय़ों को आउट किया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती घंटे में ही 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। जिसमें बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को आउट किया। इसके बाद बुमराह ने दो घातक यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को क्लीन बोल्ड किया।
नामीबिया-जिम्बाब्वे ने टी20 विश्वकप के लिए किया क्वालिफाई
नई दिल्ली। नामीबिया और जिम्बाब्वे ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल में दोनों टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचकर क्वालीफिकेशन सुनिश्चित करने में सफल रहीं। हरारे में खेले गए मुकाबलों में नामीबिया ने पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को हराया, जबकि जिम्बाब्वे ने दूसरे सेमीफाइनल में कीनिया को मात दी। इस तरह दोनों देशों ने अफ्रीका से विश्व कप का टिकट हासिल किया। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अब टूर्नामेंट के लिए शेष तीन स्थान एशिया और ईएपी (ईस्ट एशिया पैसिफिक) क्वालिफायर से तय होंगे। नामीबिया अब तक चार बार पुरुष टी20 विश्व कप खेल चुका है और 2021 में सुपर-12 चरण तक पहुंचा था। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे 2024 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था और इस बार उसकी जोरदार वापसी हुई है। फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका मिलकर टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे।



