Deepika Padukone-Ranbir Kapoor ने एक दूसरे को किया हग, लोग बोले-Alia-Ranveer अब झगड़ेंगे!
बॉलीवुड में जब भी पुराने रिश्तों की बात होती है….तो सबसे पहले नाम आता है रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का… दोनों का रिश्ता जितना चर्चाओं में रहा

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बॉलीवुड में जब भी पुराने रिश्तों की बात होती है….तो सबसे पहले नाम आता है रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का… दोनों का रिश्ता जितना चर्चाओं में रहा… उसका ब्रेकअप भी उतना ही सुर्खियों में रहा… सालों पहले दोनों अलग हुए और अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए… रणबीर ने आलिया भट्ट संग शादी की… और दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लिए… लेकिन अब… सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं।
दरअसल, शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला… जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी… दीपिका पादुकोण पहले से एयरपोर्ट कार्ट पर बैठी थीं… तभी एंट्री गेट से रणबीर कपूर आते हैं… दीपिका उन्हें देख मुस्कुराते हुए हाथ हिलाती हैं और रणबीर भी पीछे मुड़कर स्माइल देते हैं.. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के पास आते हैं और गले लग जाते हैं।
ये छोटा-सा पल… जैसे फैंस के लिए पुरानी यादों का खज़ाना लेकर आ गया… सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत कहना शुरू कर दिया – क्या ये जवानी है दिवानी 2 आ रही है? इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई… लोग रणबीर और दीपिका की केमिस्ट्री देखकर खुशी से झूम उठे।
अब अगर लुक्स की बात करें … तो रणबीर कपूर इस दौरान ऑल-ब्लैक आउटफिट, ब्लैक कैप और सनग्लासेस में बेहद डैशिंग लग रहे थे….वहीं दीपिका ने ग्रे को-ऑर्ड सेट, बड़े ब्लैक सनग्लासेस और स्लीक बन के साथ अपना एयरपोर्ट लुक पूरा किया था… उनके इस लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दिलचस्प ये है कि ब्रेकअप के बाद ये पहला मौका है जब रणबीर और दीपिका पब्लिक प्लेस पर साथ दिखे….दोनों का ये वार्म हग फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था।
अब चाहे ये एक संयोग हो या आने वाले किसी प्रोजेक्ट की झलक… लेकिन एक बात साफ है – रणबीर और दीपिका की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग आज भी लोगों को बेहद पसंद आती है। तो क्या वाकई में दर्शकों को जल्द ही दोनों की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी…या फिर ये महज़ एक इत्तेफाक था? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।


