बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस बार दो चरणों में होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। राज्य में इस बार दो चरणों में होगा पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11नवंबर को होगा।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। राज्य में इस बार दो चरणों में होगा पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. 6 और
11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22
नवंबर को समाप्त हो रहा है. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव दो फेज में होगा. 2005 से अभी तक
ऐसा नहीं हुआ है. 2020 में तीन फेज में वोटिंग हुई थी जबकि 2015 में पांच चरणों में मतदान हुआ था.

कब कितनी सीटों पर वोटिंग
6 नवंबर को 121 सीटों वोटिंग होगी
11 नवंबर को 122 सीटों वोटिंग होगी
पीसी के दौरान ECI ने क्या क्या कहा:-
पीसी के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि अगर किसी का नाम छूट गया हो तो नामांकन के 10 दिन पहले तक वो अपना नाम जुड़वा सकता है. नामांकन फाइल के बाद कोई भी नाम जोड़ा नहीं सकता है. 24 जून से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया. 30 सितंबर को आखिरी मतदाता सूची जारी हुई चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार बिहार चुनाव सुगम और सरल होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्ण पारदर्शी तरीके के चुनाव होंगे.

फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
बिहार चुनाव में 17 नई पहल की गई है.
किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं होगा
243 विधानसभा सीटों में

  • 203- सामान्य
  • ST-02
  • SC-38

बिहार में कितने वोटर्स
बिहार में 3.92 करोड़ पुरुष मतदाता
बिहार में 3.40 करोड़ महिला वोटर
बिहार में 14 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स
14 हजार वोटर्स 100 साल से ऊपर के हैं
हर बूथ पर वेब कास्टिंग होगी
हर केंद्र पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे
दिव्यांगों को फॉर्म 20 के जरिए होम वोटिंग की सुविधा
बिहार चुनाव के लिए 90,412 पोलिंग स्टेशन
पोलिंग रूम के बाहर मोबाइल सेंटर होगा
पोलिंग सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं
SIR के 15 दिनों के अंदर वोटर कार्ड मिले.
चुनाव आयोग के 40 ऐप्स
नई एंट्री, नए पते को वोटर्स को नई कार्ड
ECINET में सभी 40 ऐप्स एक ही जगह
ECINET पर चुनाव की सभी जानकारी होगी
EVM में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी
सीरियल नंबर भी अब ज्यादा स्पष्ट होगा
EVM के लास्ट दो राउंड से पहले पोस्टल बैलट की गिनती अनिवार्य होगा
बिहार चुनाव में वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950
ECINET के जरिए BLO से बात कर सकते हैं
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक
चुनाव पर्यवेक्षक बाहरी राज्यों के होंगे
सभी 243 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे
पर्यवेक्षकों के नाम और नंबर ECINET पर होंगे

Related Articles

Back to top button