बिहार चुनाव: दो चरणों में मतदान, इतने सुरक्षाबलों की कंपनियां होंगी तैनात

बिहार विधानसभा चुनाव में हर बार की तुलना में इस बार सुरक्षाबलों के ज्यादा जवान तैनात होंगे. इसकी वजह ये है कि राज्य में इस बार केवल दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव में हर बार की तुलना में इस बार सुरक्षाबलों के ज्यादा जवान तैनात होंगे. इसकी वजह ये है कि राज्य में इस बार केवल दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. ऐसी स्थिति में सुरक्षाबलों की कंपनियों का मूवमेंट आसान नहीं है, इसलिए इस बार 1800 कंपनियों की डिमांड की गई है.

बिहार चुनाव ऐलान के बाद अब सुरक्षाबलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, बिहार में CAPF
की कुल 500 कंपनियों की अग्रिम तैनाती की जा रही है. इसके बाद बची हुई तैनाती चुनाव से पहले की जाएगी. इस
बार राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में सुरक्षाबलों की भी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है.

बिहार चुनाव के लिए सुरक्षाबलों की कुल 1800 कंपनियों की डिमांड की गई है. इसमें सीएपीएफ की 500 कंपनियां अभी भेजी जा रही हैं और इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 1200 कंपनियां भेजी सकती हैं. इस तरह से देखें तो सुरक्षाबलों की कुल 1700 कंपनियां हो जाएंगीं.

बिहार के चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से सुरक्षाबलों की कितनी कंपनियां भेजी जाएंगी इसका पता बुधवार को चलेगा. आमतौर पर चुनाव में CAPF, सीआरपीएफ, आरएएफ जैसी सुरक्षाबलों की कंपनियां तैनात होती हैं. बिहार में भी इनकी तैनाती की जाएगी.

दो चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने इस बार बिहार में दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. पहले चरण के लिए 6 और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव होंगे जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर. ऐसी स्थिति में सुरक्षाबलों की कंपनियां के पास मूवमेंट के लिए बहुत ज्यादा समय रहेगा नहीं. इसलिए चुनाव के लिए ज्यादा जवानों की जरूरत पड़ रही है.

Related Articles

Back to top button