71 की हुई बॉलीवुड की सदाबहार रेखा, 15 साल की उम्र में शुरू किया था सफर
बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा आज यानी 10 अक्टूबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा आज यानी 10 अक्टूबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। हिंदी सिनेमा में चार दशकों से भी ज्यादा समय तक राज करने वाली इस दिग्गज अभिनेत्री ने न सिर्फ अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि अपार शोहरत और दौलत भी हासिल की।
हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मानी जाने वाली रेखा के लिए 10 अक्टूबर का दिन बेहद खास होता है. आज ही के दिन अभिनेत्री का जन्म 1954 में चेन्नई में हुआ था. रेखा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा ने 15 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू किया था और सालों तक वो बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहीं. इस दिग्गज अदाकारा ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है.
रेखा ने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ ही अपने डांस और खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीता है. 70 के दशक से लेकर 90 के दशक तक वो बड़े पर्दे पर लीड एक्ट्रेस के रूप में छाई रहीं. हालांकि अब वो फिल्मों में नजर नहीं आती हैं. लंबे वक्त से रेखा बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन, इसके बावजूद वो एक आलीशान लाइफ जीती हैं और उनके पास अरबों की संपत्ति हैं.
रेखा की नेटवर्थ के बारे में जानने से पहले हम आपको एक्ट्रेस की पहली फिल्म की कमाई के बारे में बता रहे हैं. अभिनेत्री ने अपना करियर फिल्म ‘अनजाना सफर’ से शुरू किया था, लेकिन ये फिल्म 10 साल बाद ‘दो शिकारी’ नाम से रिलीज हुई थी. इसमें उनके अपोजिट अभिनेता विश्वजीत चटर्जी लीड रोल में थे.
इस फिल्म का डायरेक्शन कुलजीत पाल ने किया था. फिल्म में विनोद खन्ना, अमजद खान, पद्मा खन्ना, जोगेंद्र शैली और कैस्टो मुखर्जी जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. बताया जाता है अपनी पहली पिक्चर के लिए रेखा को 25 हजार रुपये फीस मिली थी. जबकि बाद में उन्होंने लाखों से लेकर करोड़ों तक की फीस भी वसूली थी.
कितनी अमीर हैं रेखा?
रेखा ने अपने लंबे और सफल करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. ये दिग्गज अदाकारा मुंबई के बांद्रा में जिस ‘बसेरा’ नाम के आलीशान बंगले में रहती हैं, उसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है. वहीं उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें ऑडी ए8, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और बीएमडब्ल्यू i7 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 332 करोड़ रुपये है.


