बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर मची है तकरार
गढ़ छीने जाने से नीतीश नाराज, भाजपा लिस्ट अटकी, शिवहर सीट पर जदयू कार्यकर्ताओं का हंगामा, आनंद मोहन के बेटे का विरोध, चुनावी सरगर्मियां तेज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
औरंगाबाद। बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एनडीए व महागठबंधन में सीटों को लेकर बातचीत लगभग फाइनल मानी जा रही है। दोनों गठबंधनों की ओर अपनी-अपनी जीत केदावे किए जा रहे हंै। इन सबके बीच नेताओं एक दल से दूसरे दल में आने-जाने का सिलासिला भी जारी है।
वहीं सभी पार्टियों में कुछ सीटों पर उम्मदीवरों को लेकर भी तकरार मची हुई है। औरंगाबाद के नबीनगर में जदयू नेता शिवहर से विधायक रहे चेतन आनंद का जदयू कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। यहां से जदयू ने शिवहर की सांसद लवली आनंद के पुत्र चेतन को टिकट देने की हरी झंडी दिया है। सोमवार को आनंद मोहन नबीनगर पहुंचे थे जिस कारण जदयू कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के टिकट न मिलने से नाराज जदयू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नबीनगर में प्रदर्शन किया हैं। जदयू ने अपने पारंपरिक गढ़ों को सहयोगी दलों, विशेषकर लोजपा (आर) और भाजपा, को दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस आंतरिक कलह के कारण भाजपा को उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पीछे हटना पड़ा है, जबकि जदयू विधायक गोपाल मंडल भी टिकट कटने की आशंका में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह स्थिति एनडीए की एकता और अंदरूनी गतिशीलता पर सवाल खड़े करती है।

कार्यकर्ता जदयू से वीरेंद्र को टिकट देने की मांग कर रहे
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता जदयू से वीरेंद्र को टिकट देने की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन में जदयू के जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, जिला सचिव रामेश्वर सिंह, अशोक मेहता, युवा जदयू के नगर अध्यक्ष मंटू कुमार सिंह शामिल रहे। सभी ने विरोध में जमकर नारेबाजी की। बता दें कि नबीनगर से वर्तमान में राजद के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू हैं। औरंगाबाद के नबीनगर से पहुंचे जदयू कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। वह पूर्व विधायक बीरेंद्र सिंह को टिकट देने की मांग को लेकर पटना पहुंचे हैं। नारेबाजी कर रहे लोगों का कहना है आनंद मोहन के को वहां से टिकट दिए जाने की सूचना पर वे यहां पहुंचे हैं ।
तेज प्रताप की जेजेडी ने जारी की पहली सूची
तेज प्रताप यादव की नवगठित जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। तेज प्रताप स्वयं अपने पारंपरिक गढ़ महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहाँ से उन्होंने 2015 में जीत दर्ज की थी। यह कदम जेजेडी के बिहार की राजनीति में अपनी पैठ बनाने के गंभीर इरादों को दर्शाता है, जिसका लक्ष्य स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों के माध्यम से युवाओं और जमीनी स्तर के मतदाताओं से जुडऩा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में, तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, तेज प्रताप यादव अपने पारंपरिक गढ़ महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने कहा कि उनका लक्ष्य ऊर्जावान और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारना है जो युवाओं और जमीनी स्तर के मतदाताओं से जुड़ सकें। तेज प्रताप यादव उसी सीट पर लौट रहे हैं जहां से उन्होंने 2015 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। वह अपनी नवगठित जनशक्ति जनता दल के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, जिसका लक्ष्य 6 और 11 नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले पूरे बिहार में अपनी पैठ बनाना है।
लालू यादव ने राजद के टिकट बाँटे
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कई वफादारों को पार्टी के चुनाव चिन्ह बाँटे, जबकि महागठबंधन ने अभी तक आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है। आईआरसीटीसी घोटाले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली से लौटने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर भारी भीड़ जमा हो गई। पार्टी आलाकमान से बुलाए गए उम्मीदवार पार्टी का चुनाव चिन्ह लेने पहुँच गए। कई उम्मीदवार चुनाव चिन्ह दिखाते हुए दिखाई दिए, उनके चेहरे खिले हुए थे। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कितने उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर पार्टी का टिकट दिया गया है।
राहुल गांधी के प्यार, विकास और संघर्ष से जीतेगा महागठबंधन : पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन के महत्व पर ज़ोर दिया और बिहार विधानसभा चुनाव को विनाश और विकास के बीच का मुकाबला बताया। उन्होंने कांग्रेस सांसद की मतदाता अधिकार यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ताकत का भरपूर इस्तेमाल करेगा। पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए जीते हैं। गठबंधन का सिद्धांत सर्वोपरि है, चाहे वह छोटी पार्टी हो या बड़ी। गठबंधन महत्वपूर्ण है, बिहार की जनता महत्वपूर्ण है, और इंडिया गठबंधन की जीत महत्वपूर्ण है; सीटें महत्वपूर्ण नहीं हैं। यह चुनाव विनाश बनाम विकास पर आधारित है… यह चुनाव राहुल गांधी के प्रेम, विकास और संघर्ष के बल पर लड़ा जाएगा। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सरकार धीरे-धीरे आम आदमी के रोज़मर्रा के मुद्दों से कटती जा रही है और ऐसी गलतियाँ न करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, अब पार्टियाँ तकनीकी होती जा रही हैं। सरकार ज़मीन से कम जुड़ी हुई है। हमें ऐसी बातों से बचना चाहिए और पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए।
वाह रे योगी की नाकाम लखनऊ पुलिस
युवती की जान को खतरा, खुले आम घूम रहा आरोपी
यौन शोषण कर किया ब्लैकमेल, लाखों ऐंठे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महिलाओं की आत्म सम्मान की बात करने वाली भाजपा की योगी सरकार में एक यौन शोषण की शिकार युवती महीनों पहले पुलिस से शिकायत कर चुकी है पर उसकी गुहार पर अब भी पुलिस मौन है उसक सुनने वाला कोई नहीं है। हालत ये है कि पुलिस इतना समय बीतने पर भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। मामला किसी यूपी केसुदूर इलाके का नहीं है।
ये ममाला राजधानी के पाश इलाके गोमती नगर का है। युवक व युवती अलग-अगल समुदायों से हैं। पीडि़ता ने गोमती नगर के विभूति ख्ंाड थाने में युवक केखिलाफ शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग बलात्कार व धर्म परिवर्तन कराने के संबध में शिकायत की है। पीडि़ता ने बताया कि दाउद खान पुत्र जाकिर खान निवासी आदर्श अपार्टमेंट 793, चौथा तल ईदगाह सिल्वर हाइट्स 1 विजय खंड से उसकी दोस्ती हुई। बाद में दाउद ने उससे शादी करने का वादा किया। जब पीडि़ता ने कहा कि गैर धर्म की है तो युवक ने कहा कि धर्म बदलने क ी जरू रत नहीं है। वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा साथ ही उसने उसके वीडियो बना लिए और शोषण करता रहा। पीडि़ता ने बताया कि ब्लैकमेलिंग करके पहले दो लाख दाउद ने अपने खाते में डलवाए और 80 हजार रू पये कैश में लिया।
पिता जाकिर ने जान से मारने की धमकी दी
पीडि़ता ने बताया कि जब उसने दाउद से कहा कि वह प्रैगनेंट है तो उसने अर्बाशन करने को कहा। उसने ये सारी बातें दाउद के माता-पिता से बताई तो उन्होंने भी मुझ पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। ऐसा ने करने पर दाउद के पिता जाकिर ने जान से मारने की धमकी भी दी ।
शर्म से सिर झुक गया: जावेद अख्तर
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत पर भडक़े गीतकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। मशहूर स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के भारत दौरे पर हुए स्वागत की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन के प्रतिनिधि को सम्मान देने वाला कदम बताते हुए शर्मिंदगी जताई।
अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जब मैं देखता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग तालिबान जैसे संगठन के प्रतिनिधि को सम्मान और स्वागत दे रहे हैं, तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित दारुल उलूम देवबंद की भी निंदा की, क्योंकि उसने मुत्तकी का आदरपूर्ण स्वागत किया। दारुल उलूम देवबंद दक्षिण एशिया का एक प्रमुख इस्लामिक सेमिनरी है। अख्तर ने विशेष रूप से देवबंद के रवैये पर सवाल उठाए, जहां मुत्तकी को इस्लामिक हीरो के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह वही तालिबान है, जिसने लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। अख्तर ने लिखा, देवबंद को शर्मिंदगी होनी चाहिए।
कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति का स्वागत किया, जो लड़कियों की शिक्षा पर रोक लगाने वालों में से एक है। मेरे भारतीय भाइयों और बहनों, हमारे साथ क्या हो रहा है?
भाजपा सरकार विरोधियों को सता रही है: अखिलेश प्रसाद
लालू परिवार पर आरोप पर कांग्रेस बोली
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद, कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को भाजपा की कड़ी आलोचना की और उस पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वे (भाजपा) राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाते हैं और यह सब करते हैं… इस देश में सत्ता में बैठी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को लगातार परेशान करती है, चाहे वह ईडी, सीबीआई या अदालतों के माध्यम से हो। लेकिन इन सबका बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा; इसका उल्टा असर होगा। इससे पहले, तेजस्वी यादव ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा तय किए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वे इस मामले के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए, यादव ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया और आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव एक ऐतिहासिक रेल मंत्री के रूप में जाने जाते रहे हैं और बिहार और देश की जनता सच्चाई से वाकिफ है। उन्होंने कहा कि हम यह केस लड़ेंगे। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि चूंकि चुनाव आ रहे हैं, इसलिए यह सब होगा। हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। हम केस लड़ेंगे… बिहार की जनता समझदार है और उसे पता है कि क्या हो रहा है।
यह सब एक राजनीतिक प्रतिशोध है। यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि जिस व्यक्ति ने रेलवे को 90,000 करोड़ रुपये का मुनाफा दिया, जिसने हर बजट में हमेशा किराया कम किया। वह एक ऐतिहासिक रेल मंत्री के रूप में जाने जाते रहे हैं। हार्वर्ड और आईआईएम के छात्र लालू जी से पढऩे आते थे। वह मैनेजमेंट गुरु के रूप में जाने जाते रहे हैं। बिहार और देश की जनता सच्चाई जानती है। जब तक मैं ज़िंदा हूँ, भाजपा से लड़ता रहूँगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों से संबंधित धाराओं में आरोप तय किए।
इंजीनियर सुसाइड मामले में घिरा आरएसएस
विपक्ष ने रोक लगाने की मांग की, शाखा पर कांग्रेस नेता ने लगाए गंभीर आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। केरल के 26 साल से इंजीनियर के सुसाइड के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं आरएसएस पर करारा प्रहार किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गहन जांच की मांग की। इंजीनियर द्वारा कथित तौर पर लिखे गए सुसाइड नोट में आरएसएस के सदस्यों द्वारा दशकों तक यौन शोषण का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि 26 वर्षीय इंजीनियर आनंदू अजी ने आत्महत्या कर ली और आनंदू को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया। आनंदू की कहानी एक त्रासदी है। उन्होंने कहा कि आनंदू अजी का एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। आनंदू का यह आखिरी पोस्ट उनकी आखिरी पुकार है। मेरा मानना है कि समाज को आनंदू की आखिरी पुकार सुनाना बहुत जरूरी है। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो इसे पाप माना जाएगा। खेड़ा ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया।
छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण होता है : पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने यह दावा दोहराया कि संगठन की शाखाओं में कई अन्य बच्चों के साथ भी यौन शोषण हो रहा है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चार साल के एक बच्चे के पिता ने उसे आरएसएस की शाखा में भेजना शुरू किया, इस उम्मीद में कि वह कुछ अच्छा सीखेगा। लेकिन आरएसएस की शाखा के अंदर, उस मासूम चार साल के बच्चे का यौन शोषण हो रहा है; उसका बलात्कार हो रहा है। ने वाली बात कुछ नहीं हो सकती। उसने एक नाम लिखा है, लेकिन वह कह रहा है कि ऐसे कई और लोग हैं जहां उनके ओटीसी शिविरों में यौन शोषण होता है। यह सिर्फ आनंदू अजी की बात नहीं है। आनंदू के अनुसार, आरएसएस के प्रशिक्षण शिविरों में कई बच्चों का यौन शोषण हो रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस समाज सुधार का स्वयंभू ठेकेदार तो है, लेकिन न तो खुद को पंजीकृत कराता है और न ही सदस्यता रजिस्टर रखता है। आरएसएस के पास सदस्यता रजिस्टर भी नहीं है। ऐसे में जब आनंदू जैसे उदाहरण सामने आते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि पर्दे के पीछे आरएसएस नाम का एक सड़ा हुआ संगठन है।



