मशहूर कॉमेडियन Raju Talikote का निधन, इंडस्ट्री सदमे में, 62 साल की उम्र में हार्ट अटैक
साउथ सिनेमा और थिएटर जगत के मशहूर हास्य कलाकार, कॉमेडियन और अभिनेता राजू तालिकोटे का 62 साल की उम्र में निधन हो गया...यह खबर इंडस्ट्री और उनके फैंस के लिए अचानक सदमे जैसी है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः साउथ सिनेमा और थिएटर जगत के मशहूर हास्य कलाकार, कॉमेडियन और अभिनेता राजू तालिकोटे का 62 साल की उम्र में निधन हो गया…यह खबर इंडस्ट्री और उनके फैंस के लिए अचानक सदमे जैसी है…. राजू तालीकोटे ने उडुपी के मणिपाल अस्पताल में अंतिम सांस ली.
राजू तालिकोटे अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और अपने कॉमिक टाइमिंग और मंचीय प्रस्तुति के लिए जाने जाते थे..उन्होंने साल 2009 में योगराज भट्ट की फिल्म ‘मनसरे’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया.. इसके बाद उन्होंने लाइफ इज दैट, राजधानी, पावरंगी, जॉकी विद पुनीत राजकुमार, सुग्रीव, अलेमारी, मैना, टोपीवाला जैसी 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.. उनका काम दर्शकों को हंसाने और मनोरंजन देने के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
राजू तालिकोटे को अंतिम समय में हार्ट अटैक आया… जानकारी के मुताबिक, वे उडुपी में शाइन शेट्टी की नई फिल्म की शूटिंग कर रहे थे…रविवार की रात करीब 12 बजे उन्हें अचानक कंधे में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ये उनका तीसरा हार्ट अटैक था, जो उनके लिए घातक साबित हुआ.
राजू के निधन की खबर मिलते ही उनके साथी कलाकार, निर्देशक और फैंस में शोक की लहर फैल गई…शाइन शेट्टी ने भी बताया कि राजू सर शूटिंग के दौरान बेहद पेशेवर थे और उन्होंने सिर्फ दो दिन ही शूटिंग की थी… उनकी टीम सदमे में है और सभी उनके निधन को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. राजू तालिकोटे ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि बिग बॉस कन्नड़ सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था…वहां उन्होंने अपने गेम और हास्य प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता… वे थिएटर के प्रति जुनूनी थे और जीवनभर मंच से जुड़कर काम करते रहे.
राजू का जन्म विजयपुरा में हुआ था और उन्होंने अपने जीवन में कॉमेडी को पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ निभाया… उनके निधन के बाद उनके बेटे ने बताया कि अंतिम संस्कार विजयपुरा में उनके पसंदीदा बगीचे में किया जाएगा. राजू तालिकोटे की कॉमिक टाइमिंग, उनके नाटकीय अभिनय और फिल्मों में उनका योगदान सिनेमा जगत में हमेशा याद किया जाएगा… इंडस्ट्री और उनके फैंस आज उन्हें याद कर शोक मना रहे हैं. इंडस्ट्री को एक सच्चा कलाकार और दर्शकों को एक यादगार हास्य कलाकार खोना पड़ा है.



