महाभारत के कर्ण पंकज धीर अब नहीं रहे, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हुआ निधन
मनोरंजन जगत में आज सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बीआर चोपड़ा की एतिहासिक टीवी सीरिज महाभारत में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता पंकज धीर का 14 अक्टूबर देर रात को निधन हो गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मनोरंजन जगत में आज सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बीआर चोपड़ा की एतिहासिक टीवी सीरिज महाभारत में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता पंकज धीर का 14 अक्टूबर देर रात को निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन यह जंग वे नहीं जीत सके।
मनोरंजन जगत से आज सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. 14 अक्टूबर की देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके अचानक चले जाने से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
पंकज धीर को उनकी शानदार अभिनय क्षमता और दमदार आवाज के लिए जाना जाता था, लेकिन 1988 के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में निभाए गए कर्ण के चरित्र ने उन्हें अमर बना दिया. उनके इस किरदार को इतनी लोकप्रियता मिली कि देश के कई हिस्सों में उनकी मूर्तियों की पूजा भी की जाती थी. उन्होंने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया और टीवी पर भी लगातार सक्रिय रहे. उनके बेटे, निकितिन धीर भी एक जाने-माने अभिनेता हैं.
अभिनेता पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज (15 अक्टूबर) मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर कुछ ही देर में किया जाएगा. उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. पंकज धीर का जाना भारतीय टेलीविजन के एक युग का अंत है.उनके चाहने वाले और दर्शक उन्हें हमेशा ‘दानवीर कर्ण’ के रूप में याद रखेंगे.
दरअसल पंकज धीर के बेटे निकितन धीर भी बॉलीवुड एक्टर हैं. जो कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल
निकितन ने ‘जोधा अकबर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में जबरदस्त काम किया था. वहीं उनकी बहू कृतिका सेंगर भी
एक्ट्रेस हैं, जो टीवी में काफी काम कर चुकी हैं. हालांकि कृतिका को भी बेटे के लिए पंकज धीर ने ही चुना था.
यह किस्सा भी काफी वायरल हुआ था.
साल 2014 में निकितिन के पिता एक्टर पंकज धीर अपने डायरेक्शन में बन रही पहली फिल्म को लेकर काम कर
रहे थे. उसी वक्त कृतिका सेंगर ऑडिशन देने आई थी. फिल्म में रोल देने के साथ ही पंकज धीर ने उन्हें बेटे के
लिए भी चुन लिया. दरअसल वो बहू से काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद यह फैसला लिया था.



