दीपोत्सव से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बाहर, बोले- जनता ने जिताया, पर BJP ने नहीं बुलाया
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में बीजेपी ने दीपोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है. यह पिछले साल भी हुआ था.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने दीपोत्सव कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर कहा कि ये बीजेपी की मानसिकता और विचारधारा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोगों ने मुझे सांसद बनाया लेकिन बीजेपी ने आमंत्रित नहीं किया ये सवाल सीएम योगी से पूछना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 9वे दीपोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है. इस दौरान 28 लाख, 11 हजार 101 दिए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है. सरयू तट पर आयोजित इस उत्सव को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है. हालांकि इस उत्सव में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को ही आमंत्रित नहीं किया गया है. जिस पर सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपनी मानसिकता और विचारधारा के कारण उन्हें उत्सव में नहीं बुलाया.
#WATCH | Ayodhya, UP: On not being invited to Deepotsav celebrations, Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad says, "BJP organised the Deepotsav in Ayodhya… This also happened last year. Many people asked if I was going there or not. I told them I haven't received an invitation,… pic.twitter.com/pgHDnggrY7
— ANI (@ANI) October 19, 2025
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में बीजेपी ने दीपोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है. यह पिछले साल भी हुआ था. उन्होंने कहा ‘कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं वहां जा रहा हूं या नहीं मैंने उनसे कहा कि मुझे निमंत्रण नहीं मिला है. जबकि यह आयोजन सरकारी धन से हो रहा है. लोगों ने सवाल किया कि आखिर क्यों नहीं बुलाया तो मैंने कहा कि ये तो सीएम योगी या आयोजक से पूछना चाहिए’.
#WATCH | Ayodhya, UP | On Deepotsav celebrations today, Divisional Commissioner of Ayodhya, Rajesh Kumar says, "Our preparations are complete. The entire rehearsal for the procession took place yesterday evening. 33,000 volunteers are engaged in lighting diyas during the festival… https://t.co/tFigNXO2sk pic.twitter.com/7xLuCzyQRG
— ANI (@ANI) October 19, 2025
सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि बीजेपी ने अपनी मानसिकता और विचारधारा के कारण मुझे आमंत्रित नहीं किया. जबकी क्षेत्र के लोगों ने उन्हें सांसद बनाया और जिसकी चर्चा औप सम्मान पूरे देश और दुनिया में हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे क्यों नहीं बुलाया गया ये बीजेपी की विचारधारा और सोच हैं. वहीं इसका जवाब देंगे.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज के दिन संकल्प करना चाहिए ऐसी व्यवस्था करना चाहिए कि लोगों के घर में खुशहाली आए. ऐसे कई घर हैं जो परेशान हैं, जहां अंधेरा है. उनके घर के अंधेरे को दूर करना होगा तभी दीपावली का त्योहार साकार होगा. उन्होंने कहा कि आज योगी की सरकार है. यहां परेशानी ही परेशानी है. किसानों की जमीनें हड़पी जा रही हैं, उनको मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. लोगों के घर ढहाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम पथ में लाइटें लगाई गईं थी सभी गायब हैं. ये राम राज्य की निशानी नहीं है.
उन्होंने कहा कि आधा तेल दीयों में इस्तेमाल होगा और आधा बेचा जाएगा. इससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि हम दीपोत्सव का विरोध नहीं करते बल्कि हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन आज ऐसी व्यवस्था की आवश्यकता है जो लोगों के घरों में जागरूकता और प्रकाश लाए, अंधकार को दूर करे. उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में अयोध्या का ऐसा विकास होगा कि उसकी रोशनी पूरे देश और दुनिया में फैलेगी.
वहीं अखिलेश यादव के दिए और मोमबत्ती वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनका बयान सही है. आपको अयोध्या जाकर देखना चाहिए कि कैसे धन की बर्बादी हो रही है और हर कोई कितनी बुरी स्थिति से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जो लोगों के दिलों में खुशी पैदा करे, उनकी आय बढ़ाए, बेरोजगारी दूर करे और सभी के लाभ के लिए विकास को बढ़ावा दे.
इधर दीपोत्सव समारोह पर अयोध्या के मंडलायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि उत्सव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं. कल शाम को शोभायात्रा का पूरा पूर्वाभ्यास हुआ. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव के दौरान 33,000 स्वयंसेवक दीए जलाने में लगे हैं. वे सभी यहां मौजूद हैं और उन्हें सौंपे गए छोटे-छोटे सेक्टरों में दीए तैयार कर रहे हैं. कुमार ने बताया कि पुलिस बल और मजिस्ट्रेट पहले से ही तैनात हैं.
उन्होंने बताया कि 2100 लोग यहां आरती करेंगे. कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा और रात 8 बजे तक जारी रहेगा, जिसमें एक आरती होगी जो एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने कहा कि दीप प्रज्वलन के बाद, एक प्रकाश और ध्वनि शो होगा. अंत में, आतिशबाजी होगी. पांच देशों के कलाकार रामलीला करने आए हैं, जो रात में जारी रहेगी.



