बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रैलियों का दौर जारी, अब राहुल गांधी भी करेंगे चुनाव प्रचार की शुरूआत

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्य में रैलियों और सभाओं का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और राजद नेता तेजस्वी यादव 29 अक्टूबर को सकरा में एक संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्य में रैलियों और सभाओं का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और राजद नेता तेजस्वी यादव 29 अक्टूबर को सकरा में एक संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान राहुल गांघी कांग्रेस उम्मीदवार उमेश कुमार राम के समर्थन में प्रचार करेंगे। सभा के बाद राहुल गांधी दरभंगा में राजद और महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार में सत्ता परिवर्तन की कोशिशें तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए लोकलुभावन वादों की झड़ी लगा रहे हैँ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र और दरभंगा में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान दोनों ही नेता जनता से गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभाएं
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव में यह पहला बिहार दौरा है. उन्होंने बताया कि राहुल सकरा सुरक्षित विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो दरभंगा में RJD और महागठबंधन के उम्मीदवार की सभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी की दोनों ही सभाएं काफी अहमियत रखती हैं, क्योंकि चुनावी मौसम में राहुल और तेजस्वी की ये पहली सभाएं होंगी. जब से तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किया गया है. तेजस्वी एक के बाद एक लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं अब राहुल और तेजस्वी एक साथ नजर आएंगे. चुनावी सभाओं से ठीक एक दिन पहले 28 अक्टूबर (मंगलवार) को महागठबंधन की तरफ से साझा घोषणापत्र जारी किया जाएगा.

इससे पहले देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 16 दिनों तक लगातार बिहार में रहकर 1300 किमी की यात्रा की. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा था. वहीं एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए थे. बिहार वोटर अधिकार यात्रा के बाद राहुल पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जहां वो महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए संयुक्त रूप से जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्य की सभी 243 सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा. इन दोनों चरणों में कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Related Articles

Back to top button