गृहमंत्री कई बार छत्तीसगढ़ आए लेकिन दिया क्या : भूपेश बघेल

- पीएम मोदी के दौरे पर बोले कांग्रेस नेता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। मोदी अपने दौरे पर नई विधानसभा बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से जब सवाल किया गया कि क्या वह पीएम के साथ फोटो सेशन में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि मोदी के साथ मेरी बहुत सी फोटो हैं। बघेल ने कहा- गृहमंत्री इतनी बार आए हैं लेकिन उन्होंने छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
आज मनरेगा बंद है, आवास योजना बंद है या और यहां सडक़ों के निर्माण भी बंद है। पंचायतों को अभी तक पैसा नहीं मिला। प्रधानमंत्री से उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में सडक़ें खराब हो रही हैं। उसको सुधारने के लिए पैसे दे दें। भूपेश बघेल ने एसआईआर को लेकर कहा कि दूसरे फेज के लिए घोषणा हो चुकी है। 12 राज्यों में एसआईआर होगा। छत्तीसगढ़ में भी होगा एसआईआर। निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितनी बांग्लादेशी आईडेंटिफाई किए गए। एसआईआर से ये लोग विदेशी नागरिक भागने की बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बहुत सारे विदेश नागरिक हैं क्या गृह मंत्रालय ने अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमित शाह ने आदेश दिया था कि तीन दिन के अंदर पाकिस्तानियों को बाहर किया जाए लेकिन छत्तीसगढ़ की निकम्मी सरकार ने अभी तक पाकिस्तानियों को आईडेंटिफाई नहीं किया।
दिल्ली दौरे पर रवाना हुए भूपेश बघेल
बघेल सोमवार को दिल्ली दौरे पर रवाना हुए। भूपेश बघेल को कांग्रेस ने बिहार चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। भूपेश बघेल का बिहार चुनाव का पर्यवेक्षक बनाया गया है इसके साथ ही कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचाकर भी बनाया है।



