Bollywood के लिए बेहद मनहूस रहा अक्टूबर! एक-के-बाद-एक 8 सितारों की मौत से दहल गई इंडस्ट्री
अक्टूबर का महीना खत्म होने को है… लेकिन ये 26 दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर किसी ग्रहण से कम नहीं रहे..एक-दो नहीं… बल्कि 8 नामचीन एक्टर्स, सिंगर्स और आइकॉनिक चेहरे ने दुनिया को अलविदा कह दिया…

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अक्टूबर का महीना खत्म होने को है… लेकिन ये 26 दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर किसी ग्रहण से कम नहीं रहे..एक-दो नहीं… बल्कि 8 नामचीन एक्टर्स, सिंगर्स और आइकॉनिक चेहरे ने दुनिया को अलविदा कह दिया…फैंस शॉक्ड हैं, सोशल मीडिया शोक संदेशों से भरा पड़ा है… और इंडस्ट्री स्तब्ध है…
4pmbollywood ki repot हम फिर सारे कलाकारो को याद करेंगे और उनसे जोड़ी ऐसी बाते जो अपने नहीं सुनी होगी ….कुछ ऐसी भी बाते जिसको जान कर आप चौंक जाऐंगे….चलिए जानते हैं… इस मनहूस अक्टूबर में किस-किस स्टार ने अपनी अंतिम सांस ली…और उनसे जोड़े कुछ खास बातें …… राजवीर जवंदा का 8 अक्टूबर को निधन होगा था …पर उनके निधन से जोड़ी एक खास बात उनकी जान बचा लेती आगर उन्होंने एक बार अपनी पत्नी की बात सुनी होती तो ….पर वो नहीं माने… राजबीर के एक खास दोस्त ने interview में बताया कि राजवीर की उनकी पत्नी ने उसे उस दिन बाहर जाने से मना किया था. पत्नी ने सिंगर ने उस दिन घर से बाहर न निकलने के लिए साफ तौर पर बोला था. वो नहीं चाहती थीं कि राजवीर कहीं बाहर जाएं… पर भगवान को कुछ और ही मनजुर था…
उन्होनें 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहे दिया वरिंदर सिंह घुम्मन…9 अक्टूबर को दूनिया छोड़कर चले गये… भारत के मशहूर शाकाहारी बॉडीबिल्डर, अभिनेता और मिस्टर इंडिया वरिंदर घुम्मन का निधन…जिम में वर्कआउट के दौरान कंधे की नस दब गई, हालत बिगड़ी…ऑपरेशन के दौरान दो हार्ट अटैक और मौत…6.2 फीट की ऊंचाई, तेज तर्रार कद-काठी…फिल्मों, फिटनेस और सोशल वर्क में सक्रिय….उन्होंने 2027 में चुनाव लड़ने की भी घोषणा की थी…पंजाब की बाढ़ में मदद करना हो, या युवाओं को खेल से जोड़ना—वह हमेशा आगे रहे.
पंकज धीर …डेट 15 अक्टूबर इनडस्ट्रि ने महान कलाकार खो दिया…टीवी के महाभारत में “कर्ण” बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर कैंसर की लड़ाई हार गए…लंबे समय तक इलाज चला, लेकिन तबीयत सुधरी नहीं….फैंस और इंडस्ट्री के सितारों ने सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि दी…एक सशक्त कलाकार… जिनके डायलॉग आज भी याद हैं….और ऐसी बात उनकी जो बहूत कम लोग जानते है … पंकज धीर ने ‘माय फादर गॉडफादर’ नामक फिल्म का निर्देशन किया था…. इसके अलावा, उन्होंने ‘अभिनय एक्टिंग एकेडमी’ की भी स्थापना की थी, जहाँ उन्होंने कई उभरते अभिनेताओं को प्रशिक्षित किया…..
20 अक्टूबर… असरानी का जाना शोले के मशहूर जेलर, दिग्गज ह्यूमर स्टार गोवर्धन असरानी को लोग कभी नहीं भोल सकते है उनकी आखिरी इच्छा थी—मेरी मौत की खबर बाहर न जाए, हंगामा न हो..इसलिए अंतिम संस्कार चुपचाप, परिवार के 15–20 लोगों की मौजूदगी में कर दिया गया…350 से ज़्यादा फिल्मों में काम…उनका अमर डायलॉग – हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं….उनकी आख़िरी पोस्ट दिवाली की शुभकामनाएं थी…जो उन्होनें अपनी निधन से पहली पोस्ट किया था उनको एक दम से जाना इनडस्ट्रि को सदमे में डाल गया… और भारतीय अभिनेता असरानी और राजेश खन्ना के बीच की जोड़ी है, जिसने 1970 के दशक में कई सफल और यादगार फिल्मों में साथ काम किया….
ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से 22 अक्टूबर…को निधन होगा था…सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन की अचानक मौत कोई सोच भी नहीं सकता है …परिवार के साथ दिवाली मनाने दिल्ली आए थे..और यहीं हार्ट अटैक ने जिंदगी छीन ली..पत्नी और परिवार सदमे में..सोशल मीडिया पर फैंस की आंखें नम है
पीयूष पांडे 70 साल जिनको एड गुरु कहा जाता है जिन्होंने लिखा अबकी बार मोदी सरकार जो हर इंसान को अच्छे से याद है और जिसने मोदी का प्रचार किया ….उस महान एड गुरू ने 24 अक्टूबर…को दूनिया को अलविंदा कहे दिया…भारतीय विज्ञापन जगत का बेहद बड़ा नाम है …पीयूष पांडे “कुछ मीठा हो जाए”, “अबकी बार मोदी सरकार”, और “फेविकोल का जोड़”…ये स्लोगन उनकी क्रिएटिव जीनियस की मिसाल हैं..उनके जाने से एड वर्ल्ड की मुस्कुराहट फीकी पड़ गई है … पीयूष पांडे से जोड़ा एक खास किस्सा जो अपने नहीं सोना होगा… साल था 1994… कैडबरी इंडिया एक अजीब चुनौती से जूझ रहा था… दरअसल, लोग मानते थे कि चॉकलेट सिर्फ बच्चों के लिए होती है…बड़े लोग या तो खुद नहीं खाते थे या बच्चों को गिफ्ट के तौर पर देते थे…
ऐसे में, ब्रांड को अपनी पहचान बदलनी थी, उसे मॉडर्न और कूल बनाना था… इसी मुश्किल काम का जिम्मा मिला पियूष पांडे को.. पांडे उसी वक्त वापसी की फ्लाइट बुक करते हैं। और फ्लाइट में, सीट पर बैठे-बैठे ही बोर्डिंग पास के पीछे कुछ पंक्तियां लिखते हैं-There’s something so real in everyone…उन्हें अंदाजा नहीं था कि यही लाइन आगे जाकर भारतीय विज्ञापन इतिहास का सबसे यादगार जिंगल बनेगी.
सतीश शाह का 74 साल में निधन होना ….दिग्गज अभिनेता सतीश शाह किडनी फेल होने के बाद दुनिया छोड़ गए…मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन बचाया न जा सका…26 अक्टूबर को बॉलीवुड ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी..उनकी कॉमिक टाइमिंग पीढ़ियों तक याद रहेगी..उनके प्यार से जोड़ा खास किस्सा कैसे उन्होंने अपने प्यारे को पाने कि मेहनत की थी … ये बात है ….मधु से पहली बार फिल्म फेस्टिवल में मुलाकात हुई. सतीश को वे पसंद आ गईं और तुरंत प्रपोज कर दिया. मधु ने इनकार कर दिया. सतीश को दुख हुआ, लेकिन किस्मत ने दूसरा मौका दिया. ‘सतीश ने फिर कोशिश की, लेकिन दूसरी बार भी असफल रहे. तीसरी बार मधु ने कहा कि माता-पिता से मिलो, उनकी अनुमति के बाद ही शादी संभव है. और उनको उनका प्यार मिल गया..
सचिन चांदवाड़े ने 25 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया ..जामताड़ा 2 फेम सचिन चांदवाड़े को उनके घर में फंदे से लटका पाया गया..अस्पताल ले जाते समय भी स्थिति गंभीर…24 अक्टूबर को, रात 1:30 बजे ..उन्होंने दम टूट दिया 25 साल की कम उम्र में टीवी इंडस्ट्री का उभरता चेहरा खो गया…
दोस्तों…अक्टूबर का महीना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी काले साये की तरह रहा…हर हफ्ते किसी दिग्गज की मौत की खबर…फैंस के मन में एक ही सवाल—क्या सच में बॉलीवुड पर कोई ग्रहण है..इन सभी कलाकारों को हमारी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि…उनकी कला, मेहनत और यादें हमेशा जिंदा रहेंगी…



