सिद्धू पर बरसे मजीठिया, बोले-समर्थक कहेंगे तो उनके खिलाफ लड़ूंगा चुनाव
सीएम समेत कई लोगों पर लगाया साजिश रचने का आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। ड्रग मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि सरकार ने मेरा लुकआउट नोटिस निकलवा दिया फिर भी मैं भागा नहीं। अब खुलकर लड़ेंगे। अगर समर्थक कहेंगे तो सिद्धू के खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मुख्यमंत्री आवास में साजिश रची गई। इस साजिश में मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय शामिल थे। उन्हे जेल भेजने के लिए सरकार ने चार डीजीपी बदल डाले। जिन अधिकारियों ने इस साजिश में शामिल होने से इंकार कर दिया, उन्हे गृह मंत्री से लेकर पुलिस के अधिकारियों ने धमकाया। यहां तक कि मेरा लुकआउट नोटिस तक जारी करवा दिया गया लेकिन वह पंजाब में ही रहे। मजीठिया ने कहा कि अग्रिम जमानत सबका अधिकार है इसलिए वह भी इसके लिए न्यायालय की शरण में गए और उन्हें राहत मिली।