तीनों सेनाओं का त्रिशूल अभ्यास शुरू, ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर कांपा पाकिस्तान

भारतीय सेना ने अपने इस अभ्यास को त्रिशूल नाम दिया है. इसका मतलब है कि इसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल हैं. त्रिशूल का आयोजन 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 10 दिनों तक किया जाएगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत ने पाकिस्तान को एक और सख्त संदेश देते हुए उसकी सीमा के पास बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार समय-समय पर पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देती रही है,और अब उसी क्रम में भारत की तीनों सेनाएं थल सेना,वायुसेना और नौ सेना संयुक्त अभ्यास त्रिशूल करने जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत पाकिस्तान को सांस लेने का समय नहीं दे रहा है. मोदी सरकार लगातार पाकिस्तान को चेतावनी तो दे ही रही है साथ ही उसकी सीमा के पास कुछ ऐसा करने जा रही जिससे वो कांपने लगा है. भारत अब पाकिस्तान के साथ अपनी पश्चिमी सीमा पर एक बड़ा अभ्यास करने वाला है, जिसकी शुरुआत आज से होने जा रही है. ये सैन्य अभ्यास 10 दिनों तक चलेगा. इस्लामाबाद इससे खुश नहीं है. उसने डरकर नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) को बढ़ा दिया है.

भारतीय सेना ने अपने इस अभ्यास को त्रिशूल नाम दिया है. इसका मतलब है कि इसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल हैं. त्रिशूल का आयोजन 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 10 दिनों तक किया जाएगा. भारत ने राजस्थान और गुजरात के बड़े हिस्से के लिए वायु मिशनों को नोटिस (NOTAM) जारी किया है.

तीनों सेनाएं दुर्गम इलाकों में संयुक्त अभियान चलाएंगी, जिनमें खाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में आक्रामक युद्धाभ्यास भी शामिल हैं. भारतीय सेना 20,000 से ज़्यादा सैनिकों के साथ-साथ मुख्य युद्धक टैंक, हॉवित्जर, सशस्त्र हेलीकॉप्टर और मिसाइल प्रणालियां तैनात करेगी. इसके अलावा भारतीय वायुसेना ‘महागुजराज’ का आयोजन करेगी. वो राफेल, सुखोई-30एमकेआई और विशेष विमान भी तैनात करेगी.

नौसेना ने गुजरात तट पर विध्वंसक तैनात किए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि याद रखें गुजरात में जामनगर रिफाइनरी किसी भी बड़े युद्ध में पाकिस्तान के निशाने पर होगी. उन्होंने आगे कहा, त्रिशूल अभ्यास के दौरान विभिन्न स्वदेशी हथियार प्रणालियों का पूरी तरह से परीक्षण किया जाएगा.

इस अभ्यास से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ ने सर क्रीक को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा, सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की किसी भी आक्रामकता का करारा जवाब दिया जाएगा जो इतिहास और भूगोल दोनों बदल देगा. रक्षा मंत्री ने यह टिप्पणी दशहरे के दिन संवेदनशील क्षेत्र से लगभग 150 किलोमीटर दूर भुज स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर सैनिकों को संबोधित करते हुए की.

भारत के कदम से इस्लामाबाद कांप रहा है. इसने अपने हवाई क्षेत्र के एक बड़े हिस्से खासकर मध्य और दक्षिणी मार्गों को कवर करते हुए एयर मिशनों को NOTAM जारी किया है. उसने ऐसा करने का कोई कारण नहीं बताया. हालांकि, जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान अपना अभ्यास या हथियार परीक्षण भी कर सकता है. इस्लामाबाद ने कई कमांड और ठिकानों को भी हाई अलर्ट पर रखा है.

पाकिस्तानी वायु सेना और नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है. उन्हें अरब सागर में अपनी गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख ने भी सैनिकों का निरीक्षण करने और तैयारी देखने के लिए हाल में सर क्रीक क्षेत्र का दौरा किया था.

Related Articles

Back to top button