महिला विश्वकप: भारत खिताब से एक कदम दूर

  • सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदा, फाइनल में द. अफ्रीका से होगा सामना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नवी मुंबई। भारतीय महिला टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर उसका विजय रथ रोक दिया है। भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने जैसे ही जीत का चौका लगाया मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर 338 रन बनाए थे।
जवाब में भारत के लिए जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। हरमनप्रीत और जेमिमा की जोड़ी ने 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा के बीच हुई 137 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। हरमनप्रीत 88 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा 134 गेंदों पर 127 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत का अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2005 और 2017 में भी खिताबी मैच में पहुंची थी। भारत ने अब तक कभी विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीती है और अब उसके पास खिताबी सूखा समाप्त करने का अच्छा मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रूप चरण में भारत को मात दी थी, लेकिन भारत ने उसे सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

127 रन से इतिहास लिख गर्ईं बेबी जेमिमा

17 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स को टीम में कभी बेबी कहा जाता था, लेकिन गुरुवार को वही बेबी भारत की रीढ़ बनकर खड़ी रहीं। उन्होंने 127* रन की नाबाद पारी खेली और भारत को 339 रनों के मुश्किल लक्ष्य तक पहुंचाया। यह सिर्फ उनके करियर की नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक थी। वह वल्र्ड कप नॉकआउट में शतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी बल्लेबाज बनीं। इससे पहले 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की नैट स्किवर-ब्रंट (148)* ने यह कमाल किया था।

Related Articles

Back to top button