पके और कच्चे केले से बनाएं लाजवाब पकवान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आज-कल बाजार में केले खूब मिल रहे हैं और इनका दाम भी काफी कम है। ऐसे में लोग भी जमकर केलों का सेवन कर रहे हैं। दरअसल, केले में कई तरह के विटामिन (जैसे विटामिन ए, सी, और बी6), खनिज (जैसे पोटेशियम, मैग्नीशियम, और कैल्शियम), और फाइबर पाए जाते हैं। केले को हम कई तरीके से खाया जाता है क्योंकि इसे दूध के साथ काफी फायदेमंद होता है। लेकिन कच्चे और पके हुए केले से तमाम तरह के स्वादिष्ट पकवान भी बनाए जा सकते हैं। ये न केवल मीठे व्यंजनों में बल्कि नमकीन और पारंपरिक व्यंजनों में भी खूब उपयोग होता है।
बनाना केक
सामान
पके केले – 2, मैदा- 1 कप, चीनी- ½ कप, बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच, बेकिंग सोडा – द छोटा चम्मच, तेल / मक्खन – ½ कप, दूध – द कप, वनीला एसेंस- 1 छोटा चम्मच।
विधि
बनाना केक बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने ओवन को प्रीहीट करना है। इसके लिए 180एष्ट का टेमप्रेचर ओवन में सेट करें। जब तक ओवन प्रीहीट हो रहा है तो सबसे पहले एक बाउल में मैश किए हुए केले में चीनी, तेल और वनीला एसेंस मिलाएं। इसके बाद इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छानकर मिलाएं। अगर जरूरत लगत रही है तो थोड़ा सा दूध डालकर बैटर तैयार कररें। ये बैटर पतला या गाढ़ा नहीं होना चाहिए। केक बनाने के लिए अब ग्रीस की हुई केक टिन में बैटर डालें और 30-35 मिनट तक बेक करें। चाकू के एक बार चेक करें, अगर ये पक गया है तो इसे निकालकर ठंडा करें और फिर सर्व करें।
कच्चे केले की टिक्की
सामान
कच्चे केले- 2 (उबले और मैश किए हुए), उबले आलू – 1 अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच, हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी), धनिया पत्ता- 1 चम्मच, नमक, गरम मसाला – स्वाद अनुसार, ब्रेड क्रम्ब्स – 2 चम्मच, तेल – सेंकने के लिए।
विधि
कच्चे केले की टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले केलों को उबाल लें। अब इसमें सभी सामान मिक्स करके आटे की तरह गूंथ लें। जब ये पूरी तरह से पक जाए तो इससे मनचाहे आकार की टिक्की बना लें। अब तवे पर थोड़ा-थो़ा तेल डालकर सुनहरा होने तक सेक लें। आप चाहें तो इसे बेक भी कर सकती हैं, ताकि इसका सेवन वो लोग भी कर सकें, जो तेल नहीं खाते हैं। आखिर में चटनी या दही के साथ परोसें।


