लुधियाना में कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाब में लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में देर रात कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक प्लेयर की पहचान गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई है. हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. आपको बता दें कि इससे पहले 31 अक्टूबर 2025 को लुधियाना में ही कबड्डी प्लेयर तेजपाल की हत्या हुई थी. लगातार हो रही कबड्डी प्लेयर की हत्याओं से इलाके में डर और दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में मंगलवार देर रात कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के समय गुरविंदर सिंह अपने दोस्तों धर्मवीर और लवप्रीत के साथ गांव के एक मेडिकल स्टोर के पास खड़े थे, जहां वह एक सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे. इस बीच हमलावरों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गुरविंदर और धर्मवीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उनका दोस्त लवप्रीत सुरक्षित बच निकला.
कबड्डी खिलाड़ी की हत्या
घटना के तुरंत बाद दोनों घायलों को समराला सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां से उनकी सीरियस हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर कर दिया. परिजन गुरविंदर और धर्मवीर को लेकर चंडीगढ़ जा ही रहे थे कि रास्ते में गुरविंदर ने दम तोड़ दिया. वहीं, धर्मवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के कई खाली खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को आरोपी भागते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर अनमोल बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट कर इस पूरे हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. पोस्ट में लिखा गया है कि सत श्री अकाल, राम-राम भाइयों आज जो मनकी समराल में मर्डर हुआ है.
‘अगली गोली तुम्हारी छाती में मारेंगे…’
उसकी जिम्मेदारी हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेते है. ये मर्डर करन मादपुर और तेजी चक ने किया है. बब्बू समराला और उसके साथ जो-जो हमारे दुश्मनों का साथ दे रहे हैं, कान खोलकर सुन लें तुम्हारे में से जो भी मिल गया उसकी भी यही हाल करेंगे. ये चेतावनी सबके लिए है, जो दुश्मनों का साथ दे रहे ये तो सुधर जाओ या फिर तैयार हो जाओ. अगली गोली तुम्हारी छाती में मारेंगे हम नजर सबके उपर हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरविंदर सिंह एक एक्टिव कबड्डी प्लेयर था. वह अक्सर स्थानीय और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता था. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस नेपीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button