62000 करोड़ के घोटाले में फंसी NDA सरकार, करीबी ने डुबाई BJP की लुटिया!

बिहार में लालू सरकार को टारगेट करते हुए जंगलराज- गुंडाराज का नारा लगाने वाला NDA अब खुद इस कदर घिर गया है कि अब पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को समझ नहीं आ रहा कि आखिर अब इस पोल को किस ढ़ोल के शोर से छुपाया जाए

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों, बिहार में लालू सरकार को टारगेट करते हुए जंगलराज- गुंडाराज का नारा लगाने वाला NDA अब खुद इस कदर घिर गया है कि अब पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को समझ नहीं आ रहा कि आखिर अब इस पोल को किस ढ़ोल के शोर से छुपाया जाए…..बता दें कि बिहार में पहले चरण के मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण के मतदान 11 नवंबर को होने हैं…जिसके बाद 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे…..यानी कि पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बिहार NDA में शामिल BJP-JDU को बड़ा झटका लगा है….दरअसल, BJP नेता और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री रह चुके RK सिंह ने अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ बगावती सुर छेड़ते हुए ये दावा किया है कि…बिहार में करीब ₹62,000 करोड़ का बिजली खरीद-घोटाला हुआ है….तो चलिए, इस खुलासे के पीछे क्या है…क्यों ये भाजपा के लिए मुसीबत बन सकता है और विपक्ष ने इसे कैसे चुनावी मुद्दा बना लिया है…इसे जानते हैं…

तो आपको बता दें कि बीजेपी नेता आरके सिंह ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए CM नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य में एक थर्मल पावर प्लांट के लिए एक निजी कंपनी….जिसे आरोप में अडानी समूह से जोड़कर देखा जा रहा है को अत्यधिक कीमत पर सौदा दिया गया था…उनका दावा है कि इस समझौते में ये निर्धारित किया गया था कि बिजली प्रति यूनिट लगभग 6 लाख 75 हजार रुपए में खरीदी जाएगी…जो राज्य सरकार के लिए लंबी अवधि में भारी बोझ बनेगा…उन्होंने कहा है कि ये घोटाला लगभग 62,000 करोड़ के स्तर पर है और इस मामले में राज्य के अधिकारी, मंत्री और संबंधित कंपनी शामिल हैं और इसलिए उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी CBI से जांच की मांग की है……

साफ है कि भाजपा जो भ्रष्टाचार रहित शासन का वादा करती है….उनके ही एक वरिष्ठ नेता ने इस तरह बड़ा घोटाले का आरोप लगाया है…ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आप कह रहे थे कि भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे….तो इस तरह के बड़े घोटालों को BJP कैसे देखती है?…ये आरोप विधानसभा चुनाव के समय सामने आया है….चुनावी माहौल में, विपक्ष इसे अदालत, आयोग या मीडिया में हाइलाइट कर सकता है और इसे वोटरों का पैसा बर्बाद हुआ जैसा मुद्दा बना सकता है….जब ये कहा जाता है कि बिहार गरीब राज्य नहीं है…लेकिन इसे गरीब बना दिया गया है….जैसे भावनात्मक बयानों के साथ इस तरह के आरोप जुड़ते हैं….तो मतदाताओं में गुस्सा या असंतोष पैदा हो सकता है…खासकर उन वर्गों में जो लंबे समय से विकास की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे…अब इस पूरे मामले पर बिहार NDA में शामिल BJP-JDU बुरी तरह से घिर चुके हैं और बिहार के सियासी गलियारों में नीतीश सरकार के इस घोटाले पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि विपक्षी महागठबंधन के 3 दशकों पुरानी सरकार पर उंगली उठाने वाले पीएम मोदी जी अब क्या कहेंगे?…क्योंकि, अब तो केंद्र और प्रदेश दोनों जगह NDA की सरकार है…तो आखिर मोदी जी के राज में इतना बड़ा घोटाला कैसे हो गया? और कैसे इसकी भनक पीएम मोदी या कथिततौर पर पीएम मोदी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैसे नहीं लगी?…

फिलहाल, बीजेपी नेता आरके सिंह का के इस बड़े खुलासे यानीकि बिहार में 62000 करोड़ का बिजली घोटाला का जो खुलासा उन्होंने किया…इस पर RJD ने घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अधिकारिक हैंडल पर लिखा कि….72000 करोड रुपए के घोटाले के बाद बिहार में अब 62000 करोड़ का घोटाला……बिहार गरीब राज्य नहीं है….बीजेपी और जदयू के सत्तारूढ़ नेताओं ने बिहार का पैसा चूस चूस कर बिहार को गरीब बना दिया है……इनकी कमीशनखोरी के लालच में आप गरीब बने हुए हैं!……आपके बच्चे बेरोजगार रह जा रहे हैं!…..आपका पैसा उनके घरों में ठूंस ठूंस कर भरा जा रहा है!….अब जागने का समय है और कमीशनखोर NDA के सत्ता से भागने का समय है!……आगे RJD ने जनता से अपील करते हुए लिखा कि….जात पात से ऊपर उठकर इस बार नए बिहार के लिए वोट दें!…अपने बच्चों की नौकरी रोजगार के लिए वोट दें!…….इस बार तेजस्वी_सरकार के लिए वोट दें!…….

RJD के साथ ही कांग्रेस ने भी पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी….कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी BJP पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा कि…भाजपा के वरिष्ठ नेता खुल कर अपनी ही सरकार द्वारा काइट गए घोटाले की सीबीआई जांच की माँग कर रहे हैं…मुझे लगता है इस सनसनीखेज मुद्दे पर आज शाम टीवी डिबेट्स अवश्य होंगी….आपको क्या लगता है?……………ट्वीट के साथ ही पवन खेड़ा ने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस करते हुए भी पूरी मामले पर बात की और कहा कि BJP नेता और पूर्व उर्जा मंत्री आरके सिंह कह रहे थे कि बिहार में 62 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और CBI जांच होनी चाहिए…

बता दें कि 62 हजार करोड़ बिजली घोटाला से पहले बिहार में 70,000 करोड़ शिक्षक घोटाला मामला भी सामने आया था…जिसमें भ्रष्टाचार, फर्जी प्रमाण-पत्रों और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे…..साथ ही शिक्षकों से मनचाही पोस्टिंग के लिए 70,000 रुपये वसूली के आरोप भी लगाए गए….इस घोटाले ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करने का काम किया…जिसकी वजह से लाखों शिक्षकों की आजीविका दांव पर लगी है और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है……यानी भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का वादा करने वाली सीएम नीतीश कुमार की JDU और BJP के गठजोड़ वाले NDA सरकार में शिक्षा से लेकर बिजली के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आ रहे हैं……..ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बिहार चुनाव के दौरान विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधने वाले पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार अब अपनी ही सरकार में हो रहे घोटालों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?………जवाब हम सभी जानते हैं कि NDA नेताओं की ओर से क्यों नहीं बोला जा रहा है…….क्यों पूरे मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जा रहा है?…….लेकिन, जनता इस बार के चुनाव में बिहार से NDA को बाहर का रास्ता जरूर दिखाएगी….इस बार बिहार से BJP-JDU का सूपड़ा साफ होना तय है……और जनता बिहार को कथिततौर पर लूटने वाली इस सरकार को राज्य से उखाड़ फेंसकने का काम जरूर करेगी…….

Related Articles

Back to top button