बिहार चुनाव में सेक्स रैकेट का खुलासा, बीजेपी नेता ने लड़कियां सप्लाई की!
प्रधानमंत्री मोदी जब भी मंच पर आते हैं, तो दूसरे दलों के बंद कमरों की बातें बड़ी जोर-जोर से बताते हैं — कि वहाँ क्या होता है, कैसे होता है, कौन करता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री मोदी जब भी मंच पर आते हैं, तो दूसरे दलों के बंद कमरों की बातें बड़ी जोर-जोर से बताते हैं — कि वहाँ क्या होता है, कैसे होता है, कौन करता है। लेकिन अब बंद कमरों में क्या क्या करते हैं क्या वो सबके सामने बता सकते हैं? क्योंकि अब जो खुलासा हुआ है, उसने तो मानो पूरे राजनीतिक माहौल में भूचाल ला दिया है। दरअसल, दैनिक भास्कर ने एक भाजपा से जुड़ी एक महिला नेता का स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें वो कैमरे पर साफ-साफ स्वीकार करती दिख रही है कि वह नेताओं को लड़कियां सप्लाई करती है।
जी हाँ दोस्तों चुनावी दौड़-भाग में थकान मिटाने के लिए नेताओं को भाजपा नेता लड़कियां सप्लाई करने की बात कबूलती हुई पकड़ी गई है। तो स्टिंग ऑपरेशन में भाजपा नेता ने और क्या क्या खुलासा किया और किस किस नेता का नाम सामने आया है, सब बताएंगे आपको इस रिपोर्ट में। साथ ही आपको कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एनडीए नेताओं के एचडी वीडियो का जिक्र करते हुए कैसे इन खुलासों पर मुहर लगा दी है।
तो सबसे पहले आप दैनिक भास्कर में छपी इस रिपोर्ट की हेडलाइन पड़ेगी जो कहती है- “BJP की महिला लीडर, नेताओं को सप्लाई करती है लड़कियां, पटना के गर्ल्स हॉस्टल्स में स्टे सेंटर, सप्लायर बोली- विधायकों को पता, पूछने की हिम्मत नहीं” दोस्तों ये पूरी खबर आप दैनिक भास्कर पर जाकर पढ़ सकते हैं कि कैसे दैनिक भास्कर ने ये रैकेट पकड़ा है और और भाजपा नेता ने ऑन कैमरा क्या कुछ कबूला है। लेकिन हम आपको इस रिपोर्ट में क्या कुछ बताया गया है और खुसाला करने वाली बीजेपी नेता को पार्टी ने क्या क्या जिम्मेदारी दी है उनकी क्या प्रोफाइल है सब कुछ सारांश में बता देते हैं। तो आपको बता दें कि दैनिक भास्कर ने पूरा स्टिंग ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन में कई किरदारों का इंटरव्यू किया गया, बातचीत की गई।
तो आपको बता दें कि कि कुछ समय पहले HAM के एक नेता, यानी एनडीए गठबंधन की जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के एक नेता को पकड़ा गया था। इसके बाद दैनिक भास्कर को इनपुट मिला कि इसके पीछे एक दो नेता नहीं है बल्कि इसके पीछे पूरा रैकेट काम कर रहा है। इसके बाद पड़ताल हुई तो बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की मंत्री फूल जोशी का नाम सामने आया, जिनका स्टिंग ऑपरेशन किया गया। इस स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने एनडीए नेताओं की पोल पट्टी खोल कर रख दी है। दैनिक भास्कर ने इस बीजेपी नेता की पूरी प्रोफ़ाइल भी छापी है। बीजेपी महिला नेता फूल जोशी ने स्टिंग ऑपरेशन में कह रही हैं कि लड़कियों की कमी नहीं है, नेता सेट कीजिए। स्टिंग करने वालों को वह कहती हैं कि मैं नेताओं का टेस्ट जानती हूं।
वह ग्लैमर वाली लड़कियां चाहते हैं। कोई सिंगल तो कोई डबल एंजॉय करता है। कभी-कभी तो एक ही लड़की से दो-दो नेता लग जाते हैं। ऐसे नेता भी हैं, जो पैसा देकर भी सेक्स नहीं करते हैं। इसलिए हम लोग टेस्ट के हिसाब से लड़कियां भेजते हैं। दैनिक भास्कर ने इनके प्रोफ़ाइल में बताया है कि फूल जोशी कौन हैं। फेसबुक पर उनकी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगी तस्वीर भी छापी गई है। फूल जोशी झारखंड में बीजेपी की अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश मंत्री हैं। साल 2024 में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष किशन कुमार दास ने उन्हें यह पद दिया था। यह झारखंड के धनबाद की रहने वाली हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में यह एनडीए कैंडिडेट्स के लिए कैंपेनिंग कर रही हैं, यानी बिहार चुनाव में इनकी ड्यूटी लगाई गई है। मैडम वोट भी मांग रही हैं, महिलाओं के उत्थान की बात भी कर रही होंगी, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसा महिला उत्थान है, नेताओं को लड़कियां सप्लाई करके?
इस खुलासे को लेकर विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं। आरजेडी की प्रवक्ता कंचना यादव कहती हैं कि भाजपा नेताओं का चाल, चरित्र, चेहरा और महिलाओं के प्रति सम्मान देखिए। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट ने जो दिखाया है, उसे मैं लिख भी नहीं पा रही हूं। आप खुद पूरा वीडियो सुन लीजिए। अब देखिए ये स्टिंग ऑपरेशन अपने आप में सवाल खड़ा करता है कि बीजेपी में कैसे-कैसे लोगों को पद दिए गए हैं। और दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी दूसरे दलों पर तंज कसते हैं कि कौन कहाँ जाता है, क्या करता है। बोलने में भी शर्म आती है, जबकि यहां तो अपनी ही पार्टी के नेता पकड़े जा रहे हैं।
इसी बीच कन्हैया कुमार ने भी एक दावा किया है। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, उन्होंने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के जितने दूसरी पंक्ति के नेता हैं, उनके Hd क्वालिटी वाले वीडियो बीजेपी के पास है। उनके इस दावा ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इंटरव्यू में जब सवाल किया गया की क्या नितीश के पास कांग्रेस के साथ आने कर कोई संभावना है क्या तो इस पर कन्हैया का कहना था कि नीतीश कुमार के पास अब कहीं जाने का कोई विकल्प नहीं बचा, क्योंकि बीजेपी ने पूरी जेडीयू को अपने कब्जे में ले लिया है और यह कब्जा साधारण नहीं, बल्कि सीधा-सीधा ब्लैकमेलिंग के ज़रिए हुआ है।
उन्होंने कहा कि जैसे महाराष्ट्र में पहले शिंदे को कब्जा में लिया गया और फिर पूरी शिवसेना पर कंट्रोल किया गया, उसी तरह बिहार में पहले जेडीयू को पकड़ लिया गया और उसके बाद नीतीश कुमार को अपने हिसाब से मोड़ दिया गया।कन्हैया दावा करते हैं कि जेडीयू के दूसरी पंक्ति के बड़े नेताओं के “बढ़िया एचडी क्वालिटी वाले वीडियो” बीजेपी के पास रखे हुए हैं। किसी के निजी जीवन से जुड़े वीडियो, किसी की गुप्त रिकॉर्डिंग—सब कुछ। कन्हैया के मुताबिक, अगर कोई थोड़ा सा भी खोजबीन करेगा, तो जेडीयू के किसी न किसी नेता का ऐसा वीडियो आसानी से मिल जाएगा।
वह कहते हैं कि यह वीडियो सिर्फ राजनीतिक गलियारों में ही नहीं, बल्कि पत्रकारों के पास भी पहुंच चुके हैं। कई बड़े नेता—जिन्हें कन्हैया “कमांडर नंबर टू, थ्री, फोर” कहकर इशारा करते हैं—उनके भी साफ-सुथरी, एकदम हाई डेफिनिशन क्वालिटी वाले वीडियो मौजूद हैं। और यही वजह है कि पूरी जेडीयू चुपचाप बीजेपी के साथ चल रही है—वरना फंसने में ज़रा देर नहीं लगेगी।
कन्हैया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दैनिक भास्कर ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी की एक महिला नेता को रंगे हाथों पकड़ा है। यह मामला इतना गंभीर है कि सोचिए—अगर इसी तरह की घटना कांग्रेस या आरजेडी की किसी महिला नेता के साथ सामने आती, तो अब तक देश की गोदी मीडिया में कोहराम मच गया होता। टीवी डिबेट्स में पूरा दिन रात इसी मुद्दे की थाली सजाई जाती। प्रधानमंत्री तक अपने भाषणों में नैतिकता के बड़े-बड़े पाठ पढ़ा रहे होते। लेकिन यहाँ? चुप्पी। सन्नाटा। मानो कुछ हुआ ही नहीं।
अब सवाल यह है—क्या ऐसे नेताओं पर कोई कार्रवाई होगी? क्या उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाएगा? या फिर मामला ऐसे ही रफा-दफा कर दिया जाएगा? क्योंकि अगर बिहार की जनता इस खेल को समझ गई—तो खेल खत्म। राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो रोज होते हैं, लेकिन जब सबूत सामने आते हैं—तब कहानी बदल जाती है। और इस बार कहानी बहुत गहरी है।



