जयराम ठाकुर ने प्रदेश का बेड़ा गर्क किया: सुक्खू

  • सीएम बोले- भाजपा के पिछले कार्यकाल से राज्य की स्थिति निचले स्तर पर आई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शिमला। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम पर हमलावर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर सबकुछ ठीकठाक करते तो प्रदेश का बेड़ा गर्क न होता। सीएम ने कहा कि आज राज्य की स्थिति निचले स्तर पर पहुंच गई है तो इसमें भाजपा के पिछले कार्यकाल की भूमिका है। जयराम कह रहे हैं कि उन्हें 1400 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य का प्रोजेक्ट दिलाया गया। वह जानना चाहते हैं कि इसकी स्वीकृति कहां है और मंजूरी का पत्र कहां है। सुक्खू ने कहा कि जो भी प्रोजेक्ट स्वास्थ्य में जाते हैं, उनकी डीपीआर के बाद प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनती है।
उसके बाद मंजूरी नीति आयोग के पास जाती है। नीति आयोग के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पास और उसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री के पास प्रोजेक्ट जाते हैं। फिर राज्य सरकार के पास आते हैं। इनके लिए बाहरी बैंकों में से भी किसी को भी चुना जाता है। उसके बाद 28 प्रतिशत हिमाचल सरकार देती है। इसमें 100 में से 72 प्रतिशत मिलता है। उन्होंने कहा कि जीका और विश्व बैंक के प्रोजेक्ट अपने प्रोजेक्ट हैं। जो वित्तायोग की संस्तुति होती है, उसके अनुसार इन परियोजनाओं में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि आगे 16वां वित्तायोग भी संस्तुति करेगा तो उसके हिसाब से मदद मिलेगी। अभी आपदा के लिए 2000 करोड़ का प्रोजेक्ट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा शीत सत्र को लेकर उनकी स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री से बात हुई है।

Related Articles

Back to top button