ऑपरेशन पिंपल में बड़ी सफलता, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में दो आतंकवादी ढेर

.भारतीय सेना की चिनार कोर के अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 7 नवंबर 2025 को यहां घुसपैठ की कोशिश के संबंध में एजेंसियों से जानकारी मिली थी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह यानी 8 नवंबर को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर-श्रीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन पिंपल के तहत दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह कार्रवाई 7 नवंबर को मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर शुरू की गई थी।

सुरक्षाबलों को एलओसी के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और मुठभेड़ में दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है ताकि किसी और घुसपैठ की संभावना को खत्म किया जा सके।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ऑपरेशन पिंपल के तहत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक संयुक्त अभियान शुरू किया.भारतीय सेना की चिनार कोर के अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 7 नवंबर 2025 को यहां घुसपैठ की कोशिश के संबंध में एजेंसियों से जानकारी मिली थी.

इसी जानकारी के आधार पर, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चुनौती दी. आतंकवादियों ने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया. यहां गोलीबारी अभी जारी है. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. चिनार कोर ने एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इलाके की तलाशी जारी है.

आपको बता दें,कि अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना की सहायता से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छत्रू इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. यह तलाशी अभियान तड़के सुबह शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान ही बाद ही सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू हो गई.

Related Articles

Back to top button