महिला वनडे विश्वकप 2029 में 10 टीमें लेंगी हिस्सा

- रिकार्ड 4.6 करोड़ दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा महिला विश्वकप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला वनडे विश्व कप 2029 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब इस टूर्नामेंट में आठ नहीं 10 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि, हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। यह भारतीय महिला टीम का पहला खिताब है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि बोर्ड ने हाल ही में हुए टूर्नामेंट की जबरदस्त सफलता को देखते हुए अगले संस्करण में टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।
आईसीसी ने कहा, करीब 3 लाख दर्शकों ने स्टेडियम में आकर इस आयोजन को देखा, जो किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे बड़ी दर्शक संख्या है। इस टूर्नामेंट ने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी नए रिकॉर्ड बनाए, जिसमें सिर्फ भारत में लगभग 50 करोड़ दर्शकों ने इसे देखा। आईसीसी का मानना है कि इस लोकप्रियता और महिला क्रिकेट के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, विश्व कप को और बड़ा करने का यह सही समय है।( आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत ने देश में क्रिकेट प्रसारण के लिए नए मानक स्थापित किए और आधिकारिक प्रसारक के अनुसार कुल 44.6 करोड़ दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह टूर्नामेंट देखा। जियोहॉटस्टार ने कहा कि फाइनल को उसके प्लेटफॉर्म पर 18.5 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने देखा। यह पिछले साल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पुरुष टी20 विश्वकप फाइनल के दौरान दर्ज किए गए दर्शकों की संख्या के बराबर थी। प्रसारक ने कहा कि 44.6 करोड़ दर्शकों की संख्या महिला क्रिकेट के लिए अब तक की सबसे अधिक और पिछले तीन महिला विश्व कप के कुल योग से भी अधिक है। इसमें कहा गया, यह भारत में महिला क्रिकेट दर्शकों के विकास में एक मील का पत्थर है।
ओलंपिक 2028 में होगी क्रिकेट की वापसी
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री ने कहा कि ओलंपिक कार्यक्रम में क्रिकेट की वापसी से भारत और ओलंपिक आंदोलन के बीच संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में इस खेल के शामिल होने से भारतीय दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ेगी। कोवेंट्री ने कहा, लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी से यह रिश्ता और मजबूत होगा, जिससे खेलों का जादू भारतीय प्रशंसकों के दिलों के और भी करीब पहुंचेगा। पूर्व तैराक और सात बार की ओलंपिक पदक विजेता कोवेंट्री ने यह भी बताया कि आईओसी वर्तमान में भारत में ओलंपिक प्रसारण अधिकारों के लिए मीडिया साझेदार चुनने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा, भारत में हम वर्तमान में मीडिया अधिकारों के लिए एक खुली निविदा प्रक्रिया आयोजित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य इस असाधारण देश के हर कोने में ओलंपिक खेलों का जादू पहुंचाने के लिए सही साझेदार ढूंढना है।



