कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में 2 मिनट देरी से पहुंचे राहुल गांधी, मिली ‘सजा’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में दो मिनट देरी से पहुंचे थे. इस देरी के लिए उन्हें सजा दी गई. उन्होंने इस सजा को स्वीकार किया. राहुल गांधी ने दस पुश-अप्स करने की ‘सजा’ को पूरा किया. इस बात के बारे में पार्टी के ही एक कार्यकार्ता की तरफ से जानकारी दी गई. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान यानी (एसएसए) के तहत चल रहे शिविर में देरी से पहुंचने पर इस नियम का पालन किया. प्रतिभागियों के लिए एआईसीसी प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव ने ‘दस पुश-अप्स की सजा’ नियम का पालन किया. यह अभियान 11 नवंबर को खत्म किया.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने कहा कि हमारे नेता राहुल के लिए ऐसा करना कोई नई या हैरान करने वाली बात नहीं है. हमारे शिविर में हम अनुशासन का कड़ाई से पालन करते हैं. पार्टी में लोकतंत्र है जहां सभी सदस्यों के लिए नियम समान हैं. सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है. हमारी पार्टी में बीजेपी की तरह कोई तानाशाही नहीं है. उन्होंने बताया कि बाद में राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए.
5 महीने में मध्य प्रदेश का दूसरा दौरा
संपर्क करने पर सचिन राव ने कहा किउन्हें शिविर में और भी जो बातें हुईं उसके बारे में बात करने की आजादी नहीं हैं. पार्टी संगठन को मजबूत करने की पहल के तहत विपक्ष के नेता का 5 महीनों में मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा था. पिछले साल दिसंबर में बेलगावी में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की घोषणा की गई थी.
इस अभियान की शुरुआत इस साल 3 जून को भोपाल से हुई थी. एक कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लंबे समय से मध्य प्रदेश में सत्ता में नहीं हैं और मिशन 2028 के तहत हम राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button