लाल किला विस्फोट के बाद पूरे देश में उबाल

- कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने की निंदा, सरकार पर दागे सवाल
- राहुल गांधी बोले- यह हृदयविदारक है, मैं पीडि़त परिवारों के साथ हूं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट में हुई मौतों के बाद पूरे देश में नाराजगी है। विपक्ष ने सरकार से पूछा है कि इस लापरवाही व दर्दनाक घटना का जिम्मेदार कौन है। कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। नेता प्रतिपक्ष लोक सभा राहुल गांधी ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस लाल किला विस्फोट की खबर को अत्यंत दुखद बताते हुए आदित्य ठाकरे और सुप्रिया सुले ने भी पीडि़तों के लिए प्रार्थना की है।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए दुखद कार विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। गांधी ने कहा कि वह उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद हृदयविदारक और चिंताजनक है। इस दुखद घटना में कई निर्दोष लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने आगे कहा, दुख की इस घड़ी में, मैं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
घटना की पूरी जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए : आतिशी
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है घटना की पूरी जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके दिल्ली की जनता की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर बेहद चिंताजनक है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रार्थना है कि दिल्ली और देश के सभी नागरिक सुरक्षित रहें ऐसे समय में शांति और संयम बनाए रखना ही सबसे बड़ी ताकत है आतंक और भय का जवाब हमारी एकजुटता से ही दिया जा सकता है।
सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं : केजरीवाल
दिल्ली में लाल किला के पास कार में हुए धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर कहा कि सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है. बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है। पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
हेमंत ने भी व्यक्त की संवेदना
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट से लोगों की मरने की खबर से मन अत्यंत व्यथित है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दु:ख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें। इस वीभत्स घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
सुप्रिया सुले ने भी व्यक्त किया दुख
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, शरद पवार ने भी इस घातक घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट में बहुमूल्य जानों के नुकसान के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
आदित्य ने घटना पर जताया शोक
इस बीच, महाराष्ट्र विधानसभा सदस्य आदित्य ठाकरे ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। दिल्ली में लाल किले के पास हुआ विस्फोट वाकई चौंकाने वाला है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, साथ ही इस भयानक विस्फोट में जान गंवाने वालों के लिए भी प्रार्थना करता हूं।



