आईपीएल 2026: क्या रोहित -अभिषेक की बनेगी जोड़ी?

- एसआरएच का हिटमैन को ऑफर, बदले में ट्रेविस हेड को मुंबई भेजने को तैयार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बड़े ट्रेड की अटकलों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर जारी हलचल के मुताबिक, एसआरएच ने हिटमैन रोहित शर्मा के लिए ऑफर दिया है, जिसमें बदले में वह अपने स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मुंबई भेजने को तैयार हैं। हालांकि, अभी तक दोनों फ्रेंचाइजियों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस ट्वीट ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। आईपीएल 2026 के लिए टीमों को इस महीने रिटेन और रिलीज खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी करनी है। इससे पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के भी सीएसके में ट्रेड किए जाने की अटकलें तेज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआर ने बदले में रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना की मांग की है।
फिलहाल मुंबई इंडियंस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, कुछ समय पहले टीम के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने भी फैंस के बीच कयासों को हवा दी थी।
रोहित शर्मा, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब जिताए, पिछले कुछ महीनों से अपने भविष्य को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अपनी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। वहीं ट्रेविस हेड, जिन्होंने 2023 वल्र्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ यादगार पारी खेली थी, एसआरएच के लिए पिछले कुछ सीजन में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और पॉवरप्ले में आक्रामक शैली उन्हें एमआई के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है।
ऋचा घोष के नाम पर बनेगा सिलीगुड़ी में स्टेडियम
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ चा घोष को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक और तोहफा दिया है। उन्होंने एलान किया है कि सिलीगुढ़ी में युवा खिलाड़ी के नाम पर स्टेडियम बनेगा। इससे पहले सीएम ने उन्हें बंगभूषण सम्मान और बंगाल पुलिस में डीएसपी का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। मुख्यमंत्री ने कहा, ऋ चा क्रिकेट स्टेडियम चांदमणि चाय बागान में 27 एकड़ के भूखंड पर बनाया जाएगा। यह बंगाल की एक चमकदार खेल प्रतिभा, ऋ चा को सम्मानित करने और उत्तर बंगाल के युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। राज्य सरकार जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू करेगी।



