Akshay Kumar की बीवी Twinkle Khanna गंभीर बीमारी से रही हैं जूझ, पसीने से हो जाती हैं तर-बतर!

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी नंबर 1' उर्फ़ मेगास्टार अक्षय कुमार की एक्ट्रेस से राइटर बनीं बीवी और दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना को लेकर एक चिंता भरी खबर मायानगरी से सामने आई है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी नंबर 1’ उर्फ़ मेगास्टार अक्षय कुमार की एक्ट्रेस से राइटर बनीं बीवी और दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना को लेकर एक चिंता भरी खबर मायानगरी से सामने आई है। ये चर्चा शुरू हुई है कि, 51 साल की ट्विंकल खन्ना एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। जिससे उन्हें बेहद परेशानियां हो रही हैं।

दरअसल, इस समय ट्विंकल खन्ना अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। शो में वो काजोल के साथ मिलकर सेलेब्स को बुलाती हैं और उनसे बातचीत करती हैं। तो, इसी बीच, ट्विंकल से जुड़ी एक टेंशन भरी खबर सुनने को मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि, अक्की की बीवी एक गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। जिससे वो पसीने में तर-बतर हो जाती हैं। तो, साथ ही, उनकी हड्डियों में भी कमजोरी आ गई है।

दरअसल, ट्विंकल खन्ना अपनी बेबाक राइटिंग के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही अपनी बात खुलकर कहने से भी वे पीछे नहीं हटतीं हैं। वह अपनी कमजोरियों पर भी बात करने से नहीं हिचकिचातीं। तो अब, उन्होंने हाल ही में महिलाओं को होने वाली एक समस्या के बारे में खुलकर बात की है..जिससे वो खुद भी जूझ रही हैं।

51 साल की ट्विंकल खन्ना इन दिनों मेनोपॉज के सिम्टम्स से जूझ रही हैं। अब, उन्होंने अपने कॉलम में इन मुश्किलों को इतने मजेदार अंदाज में बयां किया कि पढने वाले हंसते-हंसते गंभीर मुद्दे को समझ गए। उन्होंने इसका टाइटल रखा, “दर्द-ए-डिस्को और नया मेनोपॉजरीमिक्स।”

ट्विंकल ने लिखा- मैं हमेशा सोचती थी कि, 50 साल की होने का मतलब है अपने असली रूप को पाना। लेकिन, अब तो हार्मोन्स का कम होना और अपने पढ़ने के चश्मे की तलाश करना है। अंधेरे में, सुबह के 3 बजे। यह वो समय होना चाहिए था जब बच्चे घर से निकलते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि मेरे हार्मोन्स ने अपना सामान समेट लिया है और किसी अनजान आईलैंड की ओर निकल पड़े हैं, जबकि मैं ठंडी शीशे की खिड़कियों से तारों से जगमगाते आसमान को देख रही हूं।

उन्होंने आगे लिखा- मेनोपॉज कोई साधारण चोर नहीं, जो सिर्फ तिजोरी खाली कर भाग जाए। यह तो घर का पूरा इंटीरियर अपनी मर्जी से बदलकर जाता है। हॉट फ्लैशेज ने मुझे ऐसा बना दिया है कि अब कार्डियो किए बिना भी पसीना छूटता है और गुस्सा आने के लिए किसी की जरूरत नहीं पड़ती। मेरे पति रात भर सोते रहते हैं। चाहे पड़ोस में इमारत गिरे, कुत्ते भौंकें या छठ पूजा में पूरी रात पटाखे चलें। मैं पहली बार मर्दों से जलन कर रही हूं। उनके हॉर्मोन्स कभी बागी नहीं होते, जबकि हमारे हॉर्मोन ऐसे भागते हैं जैसे IIT पासआउट सिलिकॉन वैली की फ्लाइट पकड़ रहे हों।

आपको यहां ये बता दें कि, मेनोपॉज वह दौर है जब आपके हार्मोन्स अंसुतलित हो जाते हैं और आपका पीरियड साइकिल रुक जाता है। हालांकि यह सुनने में अच्छा लगता है कि पीरियड्स रुक जाते हैं, लेकिन उस पड़ाव पर पहुंचना आसान नहीं होता। यह अक्सर 45 से 55 की उम्र में होता है और यह दौर नींद में खलल, मूडस्विंग और हॉटफ्लैशेस से भरा होता है। बात, ट्विंकल खन्ना की करें तो, वो बॉलीवुड की एक ऐसी शख्सियत हैं— जिनका सफर स्टार किड से लेकर राइटर, इंटीरियर डिजाइनर और प्रोड्यूसर बनने तक का रहा है।

ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1974 को मुंबई में हुआ था। वो हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज सितारों— दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी हैं। बचपन से ही उनका माहौल पूरी तरह फिल्मी था। उनके पिता “सिनेमा के पहले सुपरस्टार” कहे जाते थे, और मां डिंपल अपने समय की बेहद सक्सेसफुल एक्ट्रेस रहीं।

ट्विंकल ने अपनी स्कूली पढ़ाई “New Era High School, पंचगनी” से की और फिर मुंबई में आगे की पढ़ाई पूरी की। फिर, ट्विंकल ने सिनेमा में आने का फैसला किया। साल 1995 में ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म “बरसात” से की, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और ट्विंकल को ‘फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का अवार्ड मिला। तब हर किसी को लगने लगा कि वो बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार बनने जा रही हैं।

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया— जिनमें ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘बादशाह’, और ‘मेला’ शामिल रहीं। हालांकि, ट्विंकल की फिल्में ज़्यादा कामयाब नहीं रहीं। इंडस्ट्री में उन्हें “स्टार किड प्रिविलेज” तो मिला, लेकिन टिकाऊ करियर नहीं। ‘मेला’ तो बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही थी और ट्विंकल खन्ना का करियर तबाह कर गई थी।

लगातार कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद ट्विंकल ने साल 2001 में फिल्म “लव के लिए कुछ भी करेगा” के बाद एक्टिंग फील्ड से दूरी बना ली। ये वो दौर था जब ट्विंकल ने खुद को नए तरीके से तलाशने की शुरुआत की। उन्होंने शोबिज की चमक-दमक से बाहर निकलकर इंटीरियर डिजाइनिंग में कदम रखा। 2002 में उन्होंने अपनी दोस्त गुरलीन मथारू के साथ मिलकर “The White Window” नाम से इंटीरियर डिजाइन स्टोर लॉन्च किया।

निजी ज़िंदगी की बात करें तो, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की मुलाकात 1999 में एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय उस वक्त बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे थे, और ट्विंकल पहले से ही एक जानी-पहचानी स्टार थीं। पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ। दिलचस्प बात यह है कि ट्विंकल शुरू में अक्षय को डेट करने के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन अक्षय ने उन्हें इम्प्रेस किया। फिर, 2001 में दोनों ने शादी कर ली। उस वक्त ट्विंकल का फिल्मी करियर खत्म होने की कगार पर था। शादी के बाद अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हुए— बेटा आरव और बेटी नितारा।

शादी के बाद ट्विंकल ने पर्दे के पीछे रहकर अक्षय के करियर में मदद की। उन्होंने कई फिल्मों के प्रोडक्शन में भी हिस्सा लिया। 2015 में एक्ट्रेस ने अपनी पहली किताब “Mrs Funnybones” लिखी — जो एक ह्यूमर और लाइफस्टाइल पर बेस्ड थी। किताब लोगों को इतनी पसंद आई कि वह बेस्टसेलर बन गई। फिर उन्होंने, “The Legend of Lakshmi Prasad”, “Pyjamas Are Forgiving” को भी लिखा। जहां उनके पिता राजेश खन्ना ने पर्दे पर करोड़ों दिलों पर राज किया, वहीं ट्विंकल ने अपनी कलम से दिलों को छू लिया।

फिर, ट्विंकल ने “Mrs Funnybones Movies” नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। उनके प्रोडक्शन में फिल्म “Pad Man” बनी थी। यह फिल्म उनके पति अक्षय कुमार ने की थी। बात, ट्विंकल खन्ना की नेट वर्थ की करें तो, ये 30 मिलियन (करीब 250 करोड़ रुपये) बग्ताई जाती है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा इंटीरियर डिजाइनिंग, बुक रॉयल्टीज़ और प्रोडक्शन से आता है। मुंबई के जुहू इलाके में स्थित उनका घर “जतना”, शहर के सबसे खूबसूरत बंगले में गिना जाता है।

Related Articles

Back to top button