राजस्थान में कांग्रेस और पंजाब उपचुनाव में AAP की जीत, घाटशिला में JMM ने ली 22095 की लीड

आज उपचुनाव के भी परिणाम आने वाले हैं. देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. सबकी नजरें तेलंगाना की जुबली हिल्स, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीट के अलावा झारखंड की घाटशिला सीट पर लगी हुई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आज उपचुनाव के भी परिणाम आने वाले हैं. देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. सबकी नजरें तेलंगाना की जुबली हिल्स, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीट के अलावा झारखंड की घाटशिला सीट पर लगी हुई है. JMM विधायक और तत्कालीन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन की वजह से घाटशिला सीट पर उपचुनाव कराया गया.

तरनतारन सीट पर AAP की जीत
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज कर ली है. AAP के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की है.

राजस्थान की अंता सीट पर कांग्रेस की जीत
राजस्थान की अंता सीट पर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. यहां से प्रमोद जैन ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को करीब 15 हजार वोटों से चुनाव हरा दिया है. अब बस केवल औपचारिक घोषणा बाकी है.

अंता में बीजेपी की हार तय
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर बीजेपी की हार तय हो चुकी है. अब यहां पर 2 राउंड की गिनती बाकी है. इस समय कांग्रेस के प्रमोद जैन 15 हजार से ज्यादा वोटों की लीड लिए हुए हैं. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है.

जेएमएम के सोमेश चंद्रा आगे
झारखंड की घाटशिला सीट पर JMM के सोमेश चंद्रा सोरेन 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के बाबू लाल सोरेन हैं.

AAP के हरजीत संधू की जीत लगभग तय, 11 हज़ार से ज़्यादा वोटों की बढ़त
पंजाब: तरनतारन उपचुनाव की 13 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू 11,594 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 35,476 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा हैं. उन्हें 23,882 वोट मिले हैं. मतगणना के 3 राउंड अभी बाकी हैं.

बीजेपी 43234 वोटों से आगे
नुआपाड़ा सीट से बीजेपी 43234 वोटों से आगे चल रही है. यहां 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.

बिहार: नीतीश कुमार के घर के बाहर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात
नीतीश कुमार के सरकारी आवास के बाहर पैरामिलेट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है.

पंजाब: 12वें राउंड में AAP की बढ़त 10 हजार के पार
पंजाब की तरनतारन सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां आम आदमी पार्टी ने 10 हजार की लीड ले ली है.

नुआपाड़ा सीट पर बीजेपी ने ली 43234 की लीड
ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर बीजेपी ने निर्णायक लीड ले ली है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी जय ढोलकिया 43234 की लीड लिए हुए हैं. यहां 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.

तरनतारन सीट पर AAP को बढ़त
पंजाब: तरनतारन सीट पर 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस समय आम आदमी पार्टी करीब 9,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है.

PDP के अगा सैयद मुंतजिर मेहदी आगे
बडगाम विधानसभा सीट में उपचुनाव के छठे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां से PDP के अगा सैयद मुंतजिर मेहदी 8,690 वोट के साथ 2,034 वोटों की लीड लिए हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पर बीजेपी की जीत
जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर बीजेपी की जीत हो चुकी है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी देवयानी राणा ने 24522 वोटों से चुनाव जीत लिया है. उन्हें कुल 42183 वोट मिले हैं.

जुबली हिल्स और अंता में कांग्रेस जीत की तरफ
तेलंगाना की जुबली हिल्स में कांग्रेस ने करीब 9559 वोटों की लीड ले ली है, इसके साथ ही राजस्थान की अंता सीट पर 7171 वोटों लीड ले ली है. अब केवल 9 राउंड की गिनती बाकी है.

तरनतारन सीट पर AAP 7000 वोट से आगे
तरनतारन सीट पर आम आदमी पार्टी की लीड लगातार बढ़ती जा रही है. 10 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद AAP प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू 7,294 की लीड लिए हुए हैं.

अंता में जीत की तरफ बढ़ रही कांग्रेस
राजस्थान की अंता सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हालत लगातार खराब हो रही है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन 6839 वोटों की लीड लिए हुए हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं.

तरन तारन सीट पर AAP आगे
पंजाब की तरन तारन सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस समय आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू 5510 की लीड लिए हुए हैं.

अंता में कांग्रेस की लीड बरकरार, तीसरे नंबर पर बीजेपी
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर 7 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां बीजेपी की हालत बहुत खराब नजर आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी 4989 वोटों से आगे चले रहे हैं.

तरन तारन सीट पर 8वें राउंड के बाद AAP 3500 से ज्यादा वोटों से आगे

हरमीत सिंह संधू (आम आदमी पार्टी) 20454 (+3668)

सुखविंदर कौर (शिरोमणि अकाली दल)- 16786

करणबीर सिंह (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) – 8760

मनदीप सिंह खालसा (शिरोमणि अकाली दल, पंजाब के उत्तराधिकारी) – 9162

हरजीत सिंह संधू (भारतीय जनता पार्टी)- 2302

जुबली हिल्स में कांग्रेस आगे
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. यहां से प्रत्याशी नवीन यादव 6012 वोटों की लीड लिए हुए हैं. वहीं राजस्थान की अंता सीट पर कांग्रेस आगे हैं. यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर चल रही है.

Related Articles

Back to top button