दिल्ली विस्फोट पर कांग्रेस का प्रहार जारी

पवन खेड़ा का गृहमंत्री शाह पर तीखा हमला

  • पूछा- दिल्ली कैसे पहुंचा 2900 किलो विस्फोटक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली धमाके के बाद से सियासी वार पलटवार जारी है। कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर सुरक्षा व खूफिया तंत्र के विफल होने पर गृहमंत्री व सुरक्षा सलाहकार को घेरा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की। इस विस्फोट में 12 नागरिक मारे गए थे। उन्होंने सवाल किया कि 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री राष्ट्रीय राजधानी से सिर्फ़ 20 किलोमीटर दूर फरीदाबाद कैसे पहुंची? खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, हैरानी की बात है कि इस घटना के 48 घंटे बाद, कैबिनेट ने स्वीकार किया कि यह एक आतंकवादी घटना थी।
यह गंभीर सवाल खड़े करता है। पवन खेड़ा ने सवाल किया कि इतनी सारी सुरक्षा एजेंसियां हैं, (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह हैं, अजीत डोभाल हैं जो कहते हैं कि हमारी सतर्क नजऱ हमेशा बनी रहती है। फिर भी, 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री फरीदाबाद कैसे पहुंच गई? पवन खेड़ा ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर हम लगातार सवाल पूछते रहे कि आरडीएक्स वहां कैसे पहुंचा, और इसका जवाब आज तक नहीं मिला। अब, राजधानी दिल्ली से सिर्फ़ 20 किलोमीटर दूर 2,900 किलोग्राम विस्फोटक पहुंच गया है, सवाल यह है कि यह कैसे पहुंचा? फिर, लाल किले के पास हुए विस्फोट में जानें जाती हैं, लोग घायल होते हैं, आखिर इसकी ज़िम्मेदारी कौन ले रहा है? ये पूरे देश का सवाल है, और हम कहते रहे हैं कि सरकार सख्त कदम उठाए, हम उनके साथ हैं। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट स्थल पर विस्तृत जांच चल रही है, दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के कर्मी गुरुवार को संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। अब तक, लाल किले के पास हुए विस्फोट के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार कुल आठ लोगों में एक महिला सहित कम से कम तीन डॉक्टर शामिल हैं। आरोपी डॉ. उमर नबी की पहचान उस हुंडई आई20 कार के चालक के रूप में भी हुई है जिससे विस्फोट हुआ था।

Related Articles

Back to top button