भारतीय झंडा लहराने पर ट्रोल हुए PAK रैपर तल्हा अंजुम, बोले- विवाद हो तो हो, मैं फिर भी ऐसा करूंगा
तल्हा अंजुम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा, “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: पाकिस्तान के मशूहर रैपर तल्हा अंजुम को भारतीय झंडा लहराना भारी पड़ गया. नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें किसी फैन ने झंडा दिया तो उन्होंने उसे अपने कंधे पर रख लिया था. इस पर विवाद बढ़ने पर अब तल्हा ने करारा जवाब दिया है.
पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम को एक स्टेज शो के दौरान भारतीय झंडा उठाना महंगा पड़ गया है. पाकिस्तान में उन्हें जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय झंडा लहराने की उनकी तस्वीर सामने आने के बाद से पाकिस्तान में उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब तल्हा ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. हालांकि ट्रोलर्स के सामने झुकने की बजाय उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर विवाद होता है तो होता रहा, मैं ये फिर से करूंगा. यानी तल्हा खुलकर ट्रोलर्स की क्लास लगाते दिख रहे हैं.
तल्हा अंजुम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा, “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. मेरी कला की कोई सरहद नहीं. अगर मेरे भारतीय झंडे को लहराने से विवाद होता है तो होने दीजिए. मैं ये फिर से करूंगा. मैंने कभी भी मीडिया, जंग की बात करने वाली सरकारों और उनके प्रोपेगैंडा की परवाह नहीं की है. उर्दू रैप सरहदों के परे रहा है और हमेशा रहेगा.”
क्या है पूरा मामला?
तल्हा अंजुम पाकिस्तान के उभरते हुए मशहूर रैपर हैं. कई देशों में वो शोज़ करते हैं. 16 नवंबर को उन्होंने नेपाल में एक कॉन्सर्ट किया था. वहां शो के दौरान उन्हें स्टेज से भारतीय झंडा लहराते हुए देखा गया. दरअसल किसी फैन ने तल्हा की ओर भारतीय झंडा उछाला और उन्होंने लपक कर उसे कंधे पर रख लिया.
भारत-पाक रिश्तों की मौजूदा स्थिती को देखते हुए कई लोगों को उनकी ये तस्वीर पसंद नहीं आई और तल्हा विवाद में आ गए. हालांकि ट्रोलर्स और आलोचनाओं के सामने झुकने की बजाय तल्हा ने साफ कर दिया कि वो फिर से भारतीय झंडा लहरहाएंगे. उन्होंने साफ किया कि कला के लिए कोई सीमा मायने नहीं रखती है.
भारत में भी फैन फोलोइंग
तल्हा अंजुम के भारत में भी फैन फोलोइंग है. भारतीय झंडे का इस तरह सम्मान करने के चलते भी कई फैन तल्हा के सपोर्ट में आ गए हैं. तल्हा बीते कुछ सालों में लाइमलाइट में आए हैं. उन्होंने साल 2024 में दो सोलो एल्बम रिलीज़ किए और फिल्म कट्टर कराची के जरिए सिनेमा की दुनिया में भी डेब्यू किया. साल 2021 में गुमान, अफसाने और पीएसएल के एंथम ग्रूव मेरा के जरिए काफी फेमस हुए थे.


