नीलिमा सेठ गौरव सम्मान से सम्मानित

- मानवाधिकार संरक्षण केलिए समाजसेविका का सम्मान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर। नगर की जानी-मानी समाजसेविका एवं नया रिवाज प्रतिष्ठान की संचालिका नीलिमा सेठ को उनके निरंतर और उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए प्रतिष्ठित मानवाधिकार संरक्षण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आरपीएस मानव अधिकार फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि नीलिमा सेठ, समाज में वर्षों से विभिन्न सामाजिक सरोकारों विशेषकर महिला सशक्तिकरण, जरूरतमंदों की सहायता, शिक्षा जागरूकता और मानवाधिकार संरक्षण के लिए लगातार समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं।
उनके प्रयासों ने न सिर्फ समाज में सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा दिया है, बल्कि अनेक परिवारों के जीवन में नई ऊर्जा और उम्मीद भी जागृत की है। सम्मान प्राप्त करते हुए नीलिमा ने आरपीएस मानव अधिकार फोरम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने आगे कहा कि वे आरपीएस मानव अधिकार फोरम के माध्यम से समाजसेवा के अपने कार्यों को और अधिक गति देने का संकल्प लिया। उनकी इस उपलब्धि पर सविता श्रीवास्तव, सरला सिंह, विभा अग्रवाल, शशि सिंह, किरन गुप्ता, निहारिका सेठ, सुनीता गुप्ता सहित अनेक स्थानीय नागरिकों और व्यापार जगत से जुड़े लोगों ने भी नीलिमा को बधाई देते हुए कहा कि उनका समाज सेवा भाव वास्तव में अनुकरणीय है, जो सुल्तानपुर के लिए गौरव की बात है।



