डब्ल्यूटीसी तालिका में चौथे स्थान पर खिसका भारत

  • अफ्रीका से पहले टेस्ट में मिली 30 रन की हार से हुआ नुकसान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में नुकसान हुआ है। टीम चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका को पीछे छोडक़र दूसरे पायदान पर पहुंच गई। रविवार को तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए भारत को पहले टेस्ट मैच में 30 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 30 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के दम पर वापसी की और भारत को हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
इस हार से पहले भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 साल में पहली बार घरेलू जमीन पर टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम चौथे पायदान पर खिसक गई। आठ मैचों में यह उनकी तीसरी हार है। उनके खाते में 52 अंक हैं और अंक प्रतिशत 54.17 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 24 अंक और 66.67 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया। शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खाते में 36 अंक हैं और उनका अंक प्रतिशत 100 है। वहीं, तीसरे पायदान पर श्रीलंका (16 अंक और 66.67 अंक प्रतिशत) है। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 123 रनों की बढ़त लेकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के छह बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरे समय संघर्ष करते नजर आए और पूरे दो सत्र भी बल्लेबाजी नहीं कर सके।

चोटिल हुए गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी

कोलकाता। भारतीय कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन की चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल जाकर गिल से मुलाकात की। गिल को मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले ही उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था और वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। टीम प्रबंधन ने गिल की फिटनेस पर नजर बनाए रखी है, लेकिन यह अभी तय नहीं है कि वे 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं। भारतीय टीम मंगलवार को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी।

Related Articles

Back to top button