SIR बन रहा BLO के लिए जानलेवा, एक और BLO की मौत से गरमाई सियासत

SIR यानी Special Intensive Revision, दोस्तों ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी चर्चा आज लगभग देशभर में हो रही है। खासकर उन 12 राज्यों में जहां यह प्रक्रिया मौजूदा समय में हो रही है। बिलकुल अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: SIR यानी Special Intensive Revision, दोस्तों ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी चर्चा आज लगभग देशभर में हो रही है। खासकर उन 12 राज्यों में जहां यह प्रक्रिया मौजूदा समय में हो रही है। बिलकुल अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

आप जनता को जहां अपने दस्तावेजों के लिए दर-बा-दर भटकना पड़ रहा है इधर-उधर लाइन में लगना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रहे BLOs को भी भारी प्रेशर का सामना करना पड़ रहा है। SIR की इस मारामारी के बीच आलम ये है कि कई BLO को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जा रहा है। अब तक कई मामले ऐसे आ चुके हैं जहां BLO की मौत हो गई है। लेकिन भाजपा सरकार और चुनाव आयोग हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

खैर इसी बीच एक और BLO की मौत का मामला समाने आया जिसने दिल को झकझोर दिया। सियासी गलियारों में इसे लेकर बवाल मच गया और विपक्ष ने भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधे आरोप लगा दिए। पूरे मामले की बात करें तो दरअसल यूपी के फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने सुसाइड कर लिया। दरअसल आज उस BLO की बारात जानी थी। मगर अफ़सोस जिन घर से बारात निकलनी थी वहीँ से जनाजा उठा।

बता दें कि बीते 24 नवंबर को ही घर में शादी की रस्में हल्दी-मेहंदी शुरू हो चुकी थीं। इसके चलते लेखपाल सुधीर कुमार कोरी सोमवार को ड्यूटी पर नहीं गए थे। परिवार के मुताबिक, सुबह कानूनगो घर आए और लेखपाल को डांटने लगे। इसके बाद सुधीर कमरे में गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बहन ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक आवाज नहीं आई, तो परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा। दरवाजा खुलने के बाद बाद जो देखा लोगों के होश ही उड़ गए।

अंदर देखा तो सुधीर फंदे से लटके थे। बेटे की लाश देखकर मां बेहोश हो गई। जैसे-तैसे रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला। लेखपाल के सुसाइड की खबर मिलते ही उनके साथी घर पहुंच गए। इसके बाद लेखपाल संघ ने सुधीर के घर के बाहर धरना शुरू कर दिया। लेखपाल संघ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ा है।

वहीं घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बहन रोती बिलखती हुई नजर आ रही है।। इस वीडियो को विपक्ष के नेताओं से लेकर अन्य लोग भी शेयर करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर कर रहे हैं। इसी कड़ी में वीडियो को शेयर करते हुए लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी जमकर घेरा है। उन्होंने लिखा कि- यूपी के फतेहपुर में लोकपाल सुधीर SIR के काम में लगे थे.

सुधीर की कल शादी होनी थी. सुधीर ने शादी के लिए छुट्टी मांगी, लेकिन छुट्टी न दी गई. उल्टा आज घर पर अधिकारी आए और धमकाया कि काम नहीं करोगे तो नौकरी खत्म समझो। परिवार के सामने हुई इस बेइज्जती को सुधीर सह न पाए, फांसी लगा ली. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने भी तीखा हमला बोला है। कांग्रेस की तरफ से लिखा गया- यूपी के फतेहपुर में SIR सुपरवाइजर सुधीर कुमार ने अपनी शादी से एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी।

सुधीर के परिजनों ने बताया कि 26 नवंबर को सुधीर की शादी थी। इसीलिए सुधीर ने छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दी थी, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। शादी के कार्यक्रम के चलते जब सुधीर SIR के काम पर नहीं गए तो कानूनगो ने घर आकर उन्हें डराया और नौकरी से निकालने की धमकी दी। नरेंद्र मोदी और ज्ञानेश कुमार SIR के नाम पर निर्दोषों की जान से खेल रहे हैं। लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं, लेकिन इन्हें रत्ती भर फर्क नहीं पड़ रहा। शर्म आनी चाहिए..

गौरतलब है कि ऐसी घटनाओं के सामने आने के बाद भाजपा सरकार पर सवाल उठ रहे हैं चुनाव आयोग की भारी किरकिरी हो रही है। मगर अफ़सोस की बात ये है कि ऐसी घटनाओं पर न तो सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों को कोई फर्क पड़ रहा है और न ही साहब की शान में जी हुजूरी करने वाले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर।

Related Articles

Back to top button