टी20 विश्व कप की सात फरवरी से होगी शुरुआत

- भारत-पाक एक ही ग्रूप में दोनों के बीच कोलंबो में 15 फरवरी को होगा मैच
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित हो गया है। 20 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में पाकिस्तान को हराया था। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण है। टी20 विश्वकप की शुरुआत सात फरवरी से होगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रूप में शामिल हैं। इस ग्रूप में अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को टूर्नामेंट का महामुकाबला कोलंबो को आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ग्रूप चरण में अपना आखिरी मैच अहमदाबाद में 18 फरवरी को खेलेगा। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ स्थलों पर आयोजित होंगे। भारत में कुल पांच स्थानों पर मैच खेलें जाएंगे, जबकि श्रीलंका के तीन स्थलों पर इस टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, कोलंबो का आर प्रेमादासा और एस स्पोर्ट्स क्लब में मैच होंगे, जबकि कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम भी मैच की मेजबानी करेगा। पिछले बार की तरह सभी टीमों को चार ग्रूप में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रूप में पांच टीमें शामिल हैं। ग्रूप चरण के बाद सुपर आठ चरण होगा। प्रत्येक ग्रूप से शीर्ष दो टीमें इस चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंची तो खिताबी मुकाबला कोलंबो में होगा। पाकिस्तान के नहीं पहुंचने पर फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रूप चरण का अंतिम मैच छोडक़र बाकी हर दिन तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
रोहित बने टूर्नामेंट के ब्रांड दूत
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि रोहित शर्मा भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के ब्रांड दूत बनाए गए हैं। जय शाह ने कहा कि 2024 टी20 विश्व कप के विजेता कप्तान और अब तक सभी नौ संस्करणों में खेलने वाले खिलाड़ी से बेहतर इस आयोजन का कोई प्रतिनिधि नहीं हो सकता।



