डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में भारत को बड़ा नुकसान

- एक साल में दूसरी बार घरेलू जमीन पर क्लीन स्वीप, सात में से गंवाए पांच मुकाबले
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू जमीन पर संघर्ष जारी है और टीम एक साल के भीतर दूसरी बार घरेलू जमीन पर क्लीन स्वीप हो गई है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ये टेस्ट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से उसके घर पर हराया था और अब दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत को 0-2 से क्लीन स्वीप कर दिया है।
इस हार का असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका पर भी पड़ा है। इस करारी हार से भारत को बड़ा नुकसान हुआ है और वह डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में पाकिस्तान से भी नीचे पहुंच गया है। भारतीय टीम अब पांचवें स्थान पर खिसक गई है और पाकिस्तान भी फिलहाल उससे ऊपर है। भारत ने नौ में से चार टेस्ट मैच हारे हैं, जबकि इतने ही जीते हैं। उसका एक मुकाबला ड्रॉ रहा है और वह 52 अंक तथा 48.15 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर है। मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में भारत ने अब तक कुल छह टेस्ट सीरीज खेली हैं। इनमें चार घरेलू और दो विदेशी धरती पर खेली गई हैं। भारत ने गंभीर के कार्यकाल में छह में से दो टेस्ट सीरीज जीती है, जबकि तीन सीरीज गंवाई हैं और एक सीरीज ड्रॉ रही है। पिछले एक साल में घर पर भारत ने न्यूजीलैंड ने तीनों मैच गंवाए, लेकिन वेस्टइंडीज को दो मैचों में हराया। पर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट गंवा दिए।
रोहित शर्मा फिर बने वनडे के बादशाह
दुबई। भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल के रेटिंग पॉइंट्स गिरने और आखिरी दो मैचों में भाग नहीं लेने के कारण रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। यह बढ़त ऐसे वक्त पर आई है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। रोहित के नंबर एक पर वापसी से भारतीय फैंस और टीम के लिए यह एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। हालांकि, मिचेल ने शीर्ष स्थान खोया, लेकिन न्यूजीलैंड के अन्य खिलाडिय़ों को रैंकिंग में फायदा मिला। टेस्ट में ऑलराउंडर सूची में बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के रवींद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं।



