कुणाल कामरा की RSS टी-शर्ट विवाद पर BJP का गुस्सा: नागपुर में FIR की मांग के लिए पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की RSS वाली टीशर्ट को लेकर बवाल मच गया है,महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पुलिस थाने पहुंच गए और FIR करने की मांग की है. इन कार्यकर्ताओं ने नागपुर शहर के गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में ज्ञापन देते हुए , कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कार्यवाही करने की मांग की है. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से इस दौरान ‘संघ के सम्मान में भाजपा युवा मोर्चा मैदान में’ जैसे नारे पुलिस स्टेशन के बाहर लगाए गए.
दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक टी-शर्ट पहनकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को टारगेट किया गया था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया गया. इस पोस्ट पर BJP और उसकी सहयोगी शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही कॉमेडियन के खिलाफ पुलिस एक्शन की चेतावनी भी दी थी.सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुणाल कामरा ने एक फोटो पोस्ट की थी. फोटो में एक कुत्ते की तस्वीर वाली टी-शर्ट थी, साथ में RSS का ज़िक्र था.
‘पुलिस एक्शन लेगी’
महाराष्ट्र के मंत्री और सीनियर BJP नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऑनलाइन ‘ऑब्जेक्टिव’ कंटेंट पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ एक्शन लेगी.
इस मामले पर BJP की NDA सहयोगी शिवसेना ने भी कामरा के खिलाफ एक्शन की मांग की. शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने BJP से पोस्ट पर कड़ा जवाब देने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे पर कामरा की पिछले बयानों को भी हाईलाइट किया.
संजय शिरसाट ने कहा कि पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था और अब उन्होंने सीधे RSS पर हमला करने की हिम्मत की है. BJP को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कामरा ने RSS के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने की हिम्मत जुटाई है. साथ ही एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन की टिप्पणी पर शिवसेना के जवाब को भी याद किया.



